काबुल : अफगानिस्तान के राजनयिक जिले में सोमवार को दो बम धमाके में कम से कम 23 लोगों की मृत्यु होने होने की खबर है. इस घटना में 30 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस घटना के सबसे अधिक शिकार पत्रकार हुए हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमुख समाचार एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर शाह मराई की भी इस विस्फोट में म्रत्यु हो गयी है. रिपोर्ट में अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के हवाले बताया गया है कि एक बम धमाका शाशदरक में हुआ जबकि दूसरा धमाका एमडीएस के दफ्तर के पास हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार काबुल पुलिस ने दो धमाकों की पुष्टि की है.
बताया गया है कि अधिकतर पत्रकार दूसरे धमाके की चपेट में आये हैं. कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति वहाँ एक कैमरे में विस्फोटक लेकर आया और खुद को उड़ा लिया. इस धमाके को कवर करने के लिए पत्रकार व फोटोग्राफ़र वहाँ पहुंचे थे .