नगर निगम गुरूग्राम ने वार्ड 3 के लिए लगाया ओपन जिम

Font Size

–    निगमायुक्त यशपाल यादव ने ओपन जिम किया नागरिकों को समर्पित

–    निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने किया धन्यवाद

गुरूग्राम, 28 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड नंबर-13 के निवासियों के लिए ओपन जिम लगाया गया है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने यह ओपन जिम नागरिकों को समर्पित किया। यह ओपन जिम गांव कादीपुर स्थित तालाब के पास लगाया गया है। निगमायुक्त ने गांव कादीपुर के तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को भी देखा। नगर निगम द्वारा इस तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है। तालाब के चारों ओर वॉकिंग टै्रक बनाया गया है, ताकि लोग सुबह एवं शाम वॉक करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। 

इस मौके पर निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा 99 लाख रूपए की लागत से पूरे निगम क्षेत्र में 45 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें प्रत्येक वार्ड में एक-एक ओपन जिम तथा शेष 10 जिम आवश्यकतानुसार स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें लगाई गई हैं। 

निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव एवं वार्ड-14 के गणमान्य व्यक्तियों ने निगमायुक्त का धन्यवाद किया और नगर निगम द्वारा शहर में लगाए जा रहे ओपन जिम कार्य की सराहना की। 

इस मौके पर निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-1 मुकेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता अजय निराला, सहायक अभियंता बीएस भडाना एवं दिनेश कुमार, तहसीलदार दीपचन्द यादव, यादव कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व सरपंच राकेश, महेश यादव, बन्टी यादव एवं ओमप्रकाश डागर सहित वार्ड-13 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page