गुरूग्राम, 28 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव आज निगम अधिकारियों की टीम के साथ गुरूद्वारा रोड़ पर स्थित कमला नेहरू पार्क पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
निगमायुक्त ने पार्क का निरीक्षण करने के साथ-साथ पार्क में नगर निगम द्वारा किए जा ओपन एयर थिएटर के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने कहा कि ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरा करवाया जाएगा तथा पार्क में जो भी लंबित कार्य हैं, उन्हें जल्द किया जाएगा। उन्होंने पार्क के बेहतर रख-रखाव के बारे में खुशी जताई तथा कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के पदाधिकारियों की सराहना की। कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के अध्यक्ष जे.एन. मंगला ने निगमायुक्त को बताया कि 1857 की क्रांति के दौरान कई क्रांतिकारियों को अंग्रेजों द्वारा इस पार्क में स्थित पुराने पेड़ों से फांसी पर लटकाया गया था। इन वीर क्रांतिकारियों के नाम का रिकार्ड जिला प्रशासन तथा स्वयं उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि इनके नाम का एक शिलापट्ट पार्क में स्थापित करवाया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को इन वीरों के बारे में जानकारी मिल सके। इस पर निगमायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही वीर क्रांतिकारियों के नाम की शिलापट्ट पार्क में लगवाएंगे।
निगमायुक्त ने पार्क में आने वाले लोगों से बातचीत भी की तथा वहां पर किए जा रहे योगाभ्यास के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में बैडमिंटन खेल रहे युवाओं के साथ बैडमिंटन खेलकर उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि ओपन एयर थिएटर में बैडमिंटन कोर्ट का भी प्रावधान किया गया है। ओपन एयर थिएटर के निर्माण का कार्य तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त निगमायुक्त-1 मुकेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता अजय निराला, कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के अध्यक्ष जे.एन. मंगला, महासचिव प्रेम बंसल, डीएल मंगला, गुरदयाल सिंह वालिया, रमेश जरावता, आरएन गुप्ता, अमित महेश्वरी, सचिन जैन, अमित सक्सेना, एडवोकेट अंबुज श्रीवास्तव उपस्थित थे।