चौथे चरण की जिला शतरंज प्रतियोगिता प्रेसेडियम स्कूल में शुरू 

Font Size

चौथे चरण की जिला शतरंज प्रतियोगिता प्रेसेडियम स्कूल में शुरू  2गुरुग्राम ब्रेकिंग : माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के तत्वावधान में प्रेसेडियम स्कूल  में जिला शतरंज प्रतियोगिता के चौथे चरण में आज  अंडर-15 और अंडर-25 आयु वर्ग की दो दिवसीय श्रीमती राममूर्ति मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ | प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट अजय चौधरी ने किया |

इस अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा , स्कूल  की प्रधानाचार्य अलका सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट परबत ठाकरान, जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, श्रीमती सुषमा चौहान,  अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर श्री राज कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल प्रबंधन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया | उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल ९३ खिलाडी भाग ले रहे हैं |

अंडर-१५ आयु वर्ग के विजेता खिलाडी  ११-१३ मई तक पंचकूला में  जबकि अंडर-२५ के विजेता खिलाडी १८-२० मई तक फरीदाबाद में होने वाली हरियाणा राज्य शतरंज प्रतियोगिता में गुडगाँव का प्रतिनिधित्व करेंगे | एडवोकेट अजय चौधरी ने खिलाडियों को हार से हतोत्साहित न होकर हिम्मत से आगे बढ़ने की सलाह दी | उन्होंने इतने बढ़िया आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी |

 

आज के परिणाम :  तीन राउंड के बाद स्थिति :

 

लड़कियों के अंडर-15 आयु वर्ग में शावणी मुख़र्जी और नव्या तायल ढाई ढाई अंक लेकर शीर्ष पर हैं | जबकि हिमाक्षी चौहान,ईशवी अग्रवाल, रिधिका कोटिया और राजेश्वरी देशमुख 2-2 अंकों पर खेल रही हैं |

लड़कों के अंडर-15 आयु वर्ग में मिहिर गोदावत, निर्णय गर्ग, पार्थ अरोरा, रसेश राणा, ध्रुव खोसला, जय मेहतानी और  कबीर सिंह आहूजा तीनो राउंड जीत कर तीन तीन अंकों पर खेल रहे हैं जबकि अमन गंभीर और सिरजन सिंह कथूरिया 2.5 अंकों पर हैं | अर्णव हल्दिया, अर्थम् जैन, प्रणव भरद्वाज, मानव राव, अर्शप्रीत सिंह, हर्षित रत्नानी, रोहन गुप्ता, सिद्धांत नाथ झा, दरवेश सिंह, कुशाग्र अग्रवाल, आयुष विशस्त, प्रणव गर्ग, हार्दिक शर्मा, पारस यादव, रूद्र वेदांत, सय्यम नारंग, वैष्णव सत्पथी, अद्वय वैथीस्वरन, तनिष्क सिंह, संस्कार आहूजा, आदित्य मेहता, ईशा खोसला, आदित्य जैन, और वरुन बेंद्र 2-2 अंक लेकर अन्य खिलाडियों को चुनौती दे रहे हैं .

अंडर 25 आयु वर्ग में आयुष शर्मा 3 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि  चिराग तायल और अचलेश्वर सिंह 2.5 अंक पर, मिहिर गुप्ता और अभिमन्यु मिश्रा 2-2 अंकों पर और सुमित कुमार 1.5 अंकों पर खेल रहे हैं |

You cannot copy content of this page