नूंह में पीपीपी मोड के तहत औद्योगिक मॉडल टाउनशिप

Font Size
चंडीगढ़, 10 अप्रैल : हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने संयुक्त विकास मॉडल (पीपीपी मोड) के तहत औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के विकास के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1,292 एकड़ (5.2 मिलियम स्कवेयर, मीटर) भूमि आबंटित करने का निर्णय लिया है। 
 
निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि राजीव चौंक, गुरुग्राम से 35 किलोमीटर तथा एयरपोर्ट, दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर जिला नूंह में स्थित है। इसके आलावा, 30 अप्रैल, 2018 को प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि इच्छुक पार्टियां पात्रता मानदण्डों, भागीदारी,  अदायगी प्रक्रिया और ई-नीलामी/आवंटन के अन्य नियम एवं शर्तों के लिए वैबसाईट-www.hsiidc.org.in और www.hsiidcesewa.org.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया  कि अधिक जानकारी के लिए श्री विजय गोदारा सम्पदा अधिकारी एचएसआईआईडीसी फेस-5 उद्योग विहार गुरुग्राम को  8398900072 तथा ई-मेल hsiidcuvgurgaon@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है। 

You cannot copy content of this page