जीएमडीए करेगा 11 सिटी बस रूटों पर 328 बस क्यू शेल्टर का निर्माण

Font Size
 
10.50 लाख रुपये की लागत से दो समूहों में होगा निर्माण 
 
गुरुग्राम , 10 अप्रैल :  गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा गुरुग्राम में 10.50 लाख रुपये की लागत से दो समूहों में 11 सिटी बस रूटों पर 328 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य 10 माह की अवधि में पूरा हो जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के प्रशासक तथा गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्र शेखर खरे  ने दी।
 
उन्होंने बताया कि गु्रप-1 व 2 में 164-164 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण का कार्य ओजोन कम्पनी को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, नगर निगम गुरुग्राम द्वारा भी 125 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से अधिकतर का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व जुटाने के लिए इन स्थानों पर विज्ञापन अधिकार भी दिए जाएंगे। 
 
रूट नम्बर-3 पर, हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन से शोभा सिटी (धर्मपुरी) तक 49 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इस रूट पर गु्रप-1 के तहत  19 तथा ग्रुप-2 के तहत 27 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, घाटा से पालम विहार तक रूट नम्बर-4 पर 63 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। 
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण गुरुग्राम के नागरिकों को सिटी बस सेवा की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहा है। इस उद्ïदेश्य से गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड का गठन किया गया है। इसके लिए,11 रूटों को अन्तिम रूप दिया जा चुका है, जिसमें गुरुग्राम बस अड्डïे से मानेसर तक, हरसरू से डूंडाहेड़ा तक, हुडा सिटी सेंटर से धर्मपुरी (शोभा सिटी) तक, घाटा से पालम विहार तक, बसई चौक से हुडा सिटी सेंटर तक, रेलवे स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर तक, गुरुग्राम बस अड्ïडे से फर्रूखनगर तक,   गुरुग्राम बस अड्ïडे से पालम विहार तक, इफ्को चौक से बादशाहपुर तक,  गुरुग्राम बस अड्डïे से एम्बियंस मॉल तक  तथा सेक्टर- 56 से डूंडाहेड़ी तक के रूट शामिल हैं। 

You cannot copy content of this page