सरहेटा गांव की लडक़ी बसमीना ने एमबीबीएस की डिग्री पाकर मेवात का नाम रोशन किया
मेरे माता पिता और बहनो का विशेष योगदान : डाक्टर बसमीना
यूनुस अलवी
मेेवात 10 अप्रेल : मेवात इलाके में लगते हुऐ सरहेटा गांव की लडक़ी बसमीना ने एमबीबीएस की डिग्री पाकर मेवात का नाम रोशन किया है ये मेव कोम के लिऐ एक गौरव की बात है कि एक मेव किसान की लडक़ी भी डाक्टर की पढ़ाई करके असहाय लोगो की मदद करे, ये बाते गांव सरहेटा में आए राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री एमामुदीन उर्फ दुरूरू मिंया ने कही। पूर्व मंत्री ने नवनियुक्त डाक्टर को इस उपाधी को प्राप्त करने के लिऐ बधाई दी और हमेशा सचाई के साथ कार्य करने की सलाह दी और कहा कि हमारा आज गर्व से सीना चोड़ा हो गया है कि हमारी मेव कोम की बेटी इस मुकाम पर पहुंची है। इस दौरान एमबीबीएस की डिग्री पाने वाली नवनियुक्त डाक्टर बसमीना ने कहा कि मुझे बताते हुऐ बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है कि मैने अपनी एमबीबीएस की डिग्री सफलता पूर्वक प्राप्त कर ली, मेरी इस डिग्री को हासिल करने मे मेरे माता पिता और बहनो का विशेष योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई नवाब खांन मेरे मार्गदर्शक रहे उन्होने हमेशा मेरी हिम्मत और हौसलें को बढावा दिया है उनकी बदोलत में इस
उच्च मुकाम तक पहुंच पाई हूं। उन्होने ने कहा कि मेरा पिता मकूल खांन जो एक सीधा साधा किसान है और मेरी माता मगरी एक भोली भांली ग्रहणी है .उन्होंने कभी मेरे लिऐ रूकावट पैदा नही की। उन्होनें कहा मेवात में कोई मेव कोम की लडक़ी डाक्टर नही थी उनहोने बचपन से ही डाक्टर बनने की प्रेरणा सजोंई थी जिसको आज पूरी करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है उन्होनें मेव कोम की लड़कियों के लिऐ डाक्टर बनकर एक प्रेरणा का काम किया है।
युवा समाज सेवी साबिर कासमी ने कहा कि मेवात की इस बेटी ने इस गौरविन्त डाक्टर की डिग़्री हासिल कर फर्जे किफाया अदा किया है चुकिं आज मेवात में लेड़ी डाक्टर की बहुत ज्यादा कमी है इसलिऐ इस मेदान में मेव लड़कियो का आना बहुत जरूरी है वरना तो मर्द डाक्टर ही औरतो काइलाज करते रहेगें जो एक अच्छी बात नही है। इस मौके पर संजय खांन, अध्यक्ष मेवात विकास सभा जयपुर, जुबैर खांन युवा नेता काग्रेंस अलवर, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के उपाध्यक्ष व मेवाती कवि इलियास प्रधान, मेवात के मशहूर समाज सेवी साबिर
कासमी, वाजिद खांन लपाला, मोरमल लपाला, नजूम खांन लपाला, सहित गांव सरहेटा के गणमान्य लोग मौजूद थे।