भाजपा सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया : अभय

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद :  हरियाणा में प्रतिपक्ष के इनेलो नेता अभय चौटाला ने आज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी का दौरा किया मंडी में पहुंचने पर अभय चौटाला ने किसानों की समस्याएं सुनी और लोगों को बताया कि वर्तमान बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी नहीं बल्कि किसानों को लूटने वाली सरकार है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां किसानों की जमीनों को छीनने का काम किया था वही भाजपा सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया है ।

अनाज मंडी में धान की ढेरियों  पर जाकर अभय चौटाला ने फसलों जायजा लिया मंडी में आई धान की ढेरियों को देखते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि सरकार की अधिकारी और कर्मचारी मंडियों में किसानों की समस्याओं को सुनते हैं और समय पर खरीद कर कर आते हैं लेकिन आज हालात यह है कि अफसर और कर्मचारी रेस्ट हाउस में आराम फरमाते हैं और किसान मंडी में कई दिन तक परेशान रहता है . एक किसान ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से अनाज मंडी में है लेकिन उसके धान की खरीद नहीं की गई है.

ओने पोन में खरीदने के लिए तो काफी सारे खरीदार है लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित 1510 रुपए के भाव देने के लिए कोई कोई तैयार नहीं है .इस अवसर पर पत्रकारों को जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसान हितेषी नहीं है बल्कि किसानों को लूटने.  उनके हक को लूटने वाली सरकार है वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी वार करते हुए कहा कि कांग्रेस में किसानो की जमीनों को लूटा गया था.

इसके अलावा उन्होंने अशोक और हुड्डा ग्रुप में हुए झगड़े पर भी कहा कि यदि आपस में कोई समस्या होती है तो उसे डंडों से नहीं बल्कि बातों से ही हल निकालना चाहिए यह नेताओं को शोभा नहीं देता तो वहीं उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल में यह भी कहा कि दुष्यंत चौटाला नहीं बल्की चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी हरियाणा में अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे इस अवसर पर उनके साथ पूर्व स्पीकर गोपीचंद गहलोत पूर्व विधायक राजेन्द्र के अलावा पूर्व प्रत्याशी ललित बंसल भी मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page