गाँव बड़ोली में दो बेटियों के जन्म पर जश्न

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का असर अब लोगो में दिखाई देने लगा है । जिसका जीता जागता नजारा  फरीदाबाद के  गाँव बड़ोली में देखने को मिला जहा एक साथ दो बेटियों के पैदा होने पर परिवार सहित पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है आज बेटी पैदा होने पर पुरे गाँव में  गाजे बाजे के साथ जश्न  मनाया गया लोगो को दावत दी गयी और उनका कुआँ पूजन किया गया ।  दो बेटियों के एक साथ पैदा होने पर उनके परिवार का कहना है की बेटी बेटा  एक सामान है वंश तो बेटी ही बढ़ाती है।

फरीदाबाद के गाँव बड़ौली में दो बेटियो के जन्म  पर ढोल नगाड़ो के साथ जश्न मनाया जा रहा है औरपूरे रीती रिवाज के साथ कुआ पूजन किया जा रहा है। घर में एक साथ दो दो बेटी होने पर उनके पुरे परिवार ने ख़ुशी जाहिर की उनके मुताबिक़ आज के युग में बेटी बेटा एक सामान है ।

बेटियो की माँ कुंती  कहती है कि मेरी पहली पहली दो बेटी हुयी है हमें बहूत ख़ुशी है और हम कुआ पूजन कर रहे है।  मेरे सास ससुर भी बहूत खुश है . बच्चियों के पिता  का कहन है हमें बहूत ख़ुशी है की बेटियो का जन्म हुआ है , अब बेटा  बेटी में कोई फ़र्क़ नहीं रह गया है , नयी जनरेशन है जो अब भेद भाव में यकीन नहीं करता बेटा  बेटी एक सामान है ।

You cannot copy content of this page