विजयदशमी पर अपनी बुराईयों को जलाएं : डॉ. कुरैशी

Font Size

 फरीदाबाद :  पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने विजयदशमी के अवसर पर सभी शहरवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी बुराईयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें इस त्योहार पर अपने अंदर की तमाम बुराईयों को खत्म कर उन पर जीत हासिल करनी होगी। उन्होंने शहरवासियों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण व उल्लास के साथ दशहरा मनाएं। एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटें। एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए सहयोग करें। भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए एक आदर्श बेटा, भाई पति व पिता बनने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि विजयदशमी उत्सव को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैं। फिर भी लोगों को अपने स्तर पर भी सतर्क रहें। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर जाते समय पुलिस के आंख और कान बनें। अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखें तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना चौकी या कंट्रोल रूम को दें। इस दौरान उन्होंने पटाखे व अातिशबाजी से भी दूर रहने के लिए शहरवासियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी सादगी से दशहरा मनाएं। आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ता है। ऐसे में आतिशबाजी का बहिष्कार करें।

You cannot copy content of this page