पुलिस कमिश्नर निकले देर रत औचक नितिक्षण पर

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद :  पुलिस कमिश्नर ने फरीदाबाद में अलग अलग जगह लगे पुलिस नाको का देर रात तक किया औचक निरीक्षण. उन्होंने कहा कि   लोग तभी आराम से सोते है जब पुलिस सतर्क है . उनका कहना है कि औचक निरीक्षण से रात के समय भी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार  होंगा

पुलिस कमिश्नर ने फरीदाबाद में अलग अलग जगह लगे पुलिस नाको का देर रात तक किया औचक निरीक्षण. जिले के सभी डीसीपी , एसीपी सहित सभी थानों के एसएचओ सहित ज्यादातर पुलिसकर्मी पूरी तत्परता के चेकिंग करते नजर आये , त्योहारों के मौसम के चलते और देश में रेड अलर्ट के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है . औचक निरीक्षण से रात के समय भी पुलिस की कार्यप्रणाली में भी  सुघार होंगा , इस निरीक्षण से जँहा असमाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी , पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इस तरह के औचक निरीक्षणों से यह भी देखना था की नाके सही जगह लगे है . कुछ जगह उन्होंने नाको के स्थान को बदलने का निर्देश भी दिया था तथा जिन नाको पर लाइट या कुछ अन्य खामिया पाई उन्हें तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारिओ को दिए साथ ही साथ उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियो को कहा की रात के समय जिन गाडियो में विशेषकर महिला व बुजुर्गो हो उन्हें न रोके. अगर रोके तो उनके प्रति अपना रवैया नरम रखे. लेकिन जो लोग ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते है या बाइक पर तीन सवारी या शराब पीकर गाड़ी चलने वालो पर के खिलाफ सख्त जरूर रहे. पुलिस कर्मियो को कहा की लोग तभी आराम से सोते है जब आप सतर्क है

Table of Contents

You cannot copy content of this page