प्रेसिडियम के निमय अग्रवाल बने अंडर-७ के चैंपियन

Font Size

 अंडर-7 और अंडर-13 आयु वर्ग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन 

लड़कियों में मेहरीत कौर प्रथम और दमयंती सक्सेना दुसरे स्थान पर रहीं

ध्रुव मनकोटिआ को श्रेष्ठ प्रेसिडियम का खिताब दिया गया

गुरुग्राम : माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के तत्वावधान में सेक्टर 57 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में पहले चरण की दो दिवसीय अंडर-7 और अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाडियों की प्रतियोगिता का आज समापन हुआ | जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल ९६ खिलाडियों ने भाग लिया | अंडर-७ आयु वर्ग में २४ लड़के और दो लड़कियां तथा अंडर-१३ आयु वर्ग में ४६ लड़के और २६ लड़कियों ने भाग लिया | आज पुरस्कार वितरण के अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित थे | नरेश शर्मा ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी और हारने वाले खिलाडियों को होंसला न हारने की सलाह दी | इस अवसर पर एडवोकेट राजपाल चौहान, एडवोकेट नरेश शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राजकुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे 

लड़कों के अंडर-७ आयु वर्ग में प्रेसिडियम के निमय अग्रवाल प्रथम, नवीन गुप्ता दुसरे, दिव्यांश राठी तीसरे, मेहुल जैन चौथे, अर्णव अग्रवाल पांचवें, दिवित रस्तोगी छठे, एकांश भंडार सातवें, आर्यन तिवारी आठवें, रुहान पंत नौवें और शुभ चौधरी दसवें स्थान पर रहे | लड़कियों में मेहरीत कौर प्रथम और दमयंती सक्सेना दुसरे स्थान पर रहीं | ध्रुव मनकोटिआ को श्रेष्ठ प्रेसिडियम का खिताब दिया गया | लड़कों के अंडर १३ आयु वर्ग में आदित्य ढींगरा पहले, निर्णय गर्ग दुसरे, कबीर सिंह आहूजा तीसरे, आयुष सिंघल चौथे, पृथ्वी शर्मा पांचवें, पार्थ गोयल छठे, संस्कार आहूजा सातवें, विश्वास चोपड़ा आठवें, आदित्य मेहता नौवे और स्पर्श बिष्ट दसवें स्थान पर रहे | श्रेष्ठ प्रेसिडियम का खिताब हर्षित रत्नानी, क्रीत वोहरा और अभिजय श्रीवास्तव को दिया गया |

लड़कियों के अंडर-१३ आयु वर्ग में हिमाक्षी चौहान पहले, अद्विका सिंह दुसरे, आन्या अग्रवाल तीसरे, शवणी मुख़र्जी चौथे, श्रिया सोनी पांचवें, अनिशा अग्रवाल छठे, समीक्षा गोयल सातवें, ख्याति कंसल आठवें, रिधिका कोटिया नौवें और आइशा वाधवानी दसवें स्थान पर रही | श्रेष्ठ प्रेसिडियम का खिताब राजेश्वरी देशमुख, इशिका मलिक और शताक्षी दे को दिया गया |

नरेश शर्मा ने बताया की विजेता खिलाडी अंडर-7 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 11 से 13 मई तक पंचकूला में और अंडर-13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता के लिए 18 से 20 मई तक फरीदाबाद में गुडगाँव का प्रतिनिधित्व करेंगे |

You cannot copy content of this page