गुरूग्राम उत्तरी एसडीएम ने गैरहाजिर सुपरवाइजरों से किया जवाब-तलब

Font Size

मतदाता सूचियों में फोटो के विवाद को लेकर हुई बैठक से 9 सुपरवाइजर गैरहाजिर रहे 

गैरहाजिर सुपरवाइजरों के खिलाफ हो सकती है सख्त कार्रवाई

3 महीने से लेकर 2 वर्ष तक की कैद और जुर्माने का है प्रावधान

गुरूग्राम उत्तरी एसडीएम ने गैरहाजिर सुपरवाइजरों से किया जवाब-तलब 2गुरूग्राम, 19 मार्च :  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचियों में मतदाताओं की छपी ब्लैक एंड वाइट फोटो की जगह रंगीन फोटो लगाए जाने को लेकर आज गुरुग्राम विधानसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया द्वारा अपने कार्यालय में सुपरवाइजरों की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में 9 सुपरवाइजर गैरहाजिर पाए गए, जिनसे श्री गोगिया द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनसे पूछा गया है कि वे बैठक में हाजिर क्यों नहीं हुए ।

चुनाव विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में 25 सुपरवाइजरो को बुलाया गया था जिन्हें मतदाता सूची में मतदाताओं की ब्लैक एंड वाइट फोटो की जगह रंगीन फोटो लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए जाने थे। इस बैठक में 25 सुपरवाइजरों में से 16 सुपरवाइजर की हाजिर हुए और 9 गैरहाजिर रहे। एस डी एम् श्री गोगिया ने गैरहाजिर रहे सभी सुपरवाइजरों को जल्द उनके कार्यालय में रिपोर्ट करने की हिदायत दी है और कहा है कि आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारी अथवा कर्मचारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसमें 3 महीने से लेकर 2 वर्ष तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहना दंडनीय है।

बैठक में पहुंचे सुपरवाइजरों को संबोधित करते हुए श्री गोगिया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बूथ लेवल अधिकारी अर्थात बीएलओ 25 मार्च तक मतदाताओं के घर घर जाकर उनकी रंगीन फोटो लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजरों को यह संदेश अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ तक पहुंचाना है। इस कार्य में किसी प्रकार कीढिलाई नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी सुपरवाइजरों से कहा कि वे बीएलओ को भी इस कार्य की गंभीरता के बारे में संजीदा करें और बताएं कि 25 मार्च तक हर हाल में प्रत्येक मतदाता की रंगीन फोटो लेकर आनी है।

आज इस बैठक में गैरहाजिर रहे सुपरवाइजरों में राजकीय उच्च विद्यालय 4/8 मरला की हेड मास्टर सुमन चानना, लोक निर्माण विभाग के ए एस डी ई श्री एल के भाटिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल गुरुग्राम की प्रिंसिपल श्रीमती सुशीला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन 3 के जेई वीरेंद्र सिंह, राजकीय मिडिल स्कूल अर्जुन नगर की हेड मास्टर संतोष कुमारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के डिवीजन दो के एसडीओ प्रवीण कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन 4 के एसडीओ बलराज, एआरसीएस कार्यालय के इंस्पेक्टर संजय प्रताप तथा कृषि विभाग के उप निदेशक कार्यालय के ए डी ओ श्री एच एस यादव शामिल है।

 

यह खबर भी पढ़ें :   आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ चला नगर निगम का हथौड़ा

आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ चला नगर निगम का हथौड़ा

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page