Font Size
जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 19 मार्च। गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर ने नवरात्रों में शीतला माता मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानूनी सलाह एवं साक्षरता शिविर का विधिवत् शुभारंभ किया। यह शिविर पूरे नवरात्रों तक चलेगा। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अमिता सिंह व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ करने से पूर्व श्री ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री माता शीतला देवी मन्दिर परिसर में शीतला माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता व कानूनी मार्गदर्शन के लिए इस प्रकार के साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते है ताकि लोग समय आने पर उनका उपयोग कर सकें । उन्होंने कहा कि इस बार मंदिर परिसर में शुरू किए गए निशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता शिविर में बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । श्री ठाकुर ने बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि वे न्यायालय में बच्चों से संबंधित अधिकतर मामले अपनी कोर्ट में रखते हैं।
उन्होंने कहा कि अक्सर लोग कानूनी अधिकारों की जानकारी के अभाव में शोषण का शिकार हो जाते है जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मन्दिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालुओं को भी कानूनी साक्षरता शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राधिकरण की स्थापना का उद्द्ेश्य लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय देना है। प्राधिकरण की टीम द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाती है। उन्होंने मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कानूनी साक्षरता शिविर का लाभ उठाएं ताकि इसके उद्द्ेश्य को सफल किया जा सके।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा माता शीतला मंदिर में श्रद्धालुओ के लिए आयोजित निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता शिविर में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवम जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री हरनाम सिंह ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी अमिता सिंह ,प्राधिकरण के सचिव एवम चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह, एडिशनल सेशन जज सुदेश शर्मा, आर पी गोयल, बलवंत सिंह, कृष्ण कांत, फैमिली कोर्ट की जज वाणी गोपाल शर्मा, पी एल ऐ के जज नरेन्द्र मित्तल, चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट अभिषेक फुटेला, अतिरिक्त चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रशांत राणा, जेएमआइसी मोहिनी, माता मंदिर के सीईओ वत्सल वशिष्ठ,डॉ चिनार चहल, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के संयोजक आर एल शर्मा, इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37 के महासचिव दीपक मैनी, बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा, पैनल अधिवक्ता सुनील शर्मा, विजय यादव, संदीप शर्मा ,राज बाला शर्मा, जे बी शर्मा, जिला अदालत की बार के प्रधान सुदेश कुमार , सचिव विनोद कटारिया, अधिवक्ता अरुण शौक़ीन, अश्वनी कुमार, मुनमुन गोयल, वैशाली आदि शहर के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।