Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात जिला में सरसों की सरकारी खरीद ना होने से नाराज किसान और हमारा अधिकार मोर्चा सामाजिक संगठन के सदस्यों ने पुनहाना के एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मेवात के किसानों की सरसों को भी सरकारी रेट 4200 की दर पर खरीदी जाए। किसानों ने और हमारा अधिकार मोर्चा के सदस्यों ने चेतावनी दी है अगर सरकार ने जल्दी ही उनकी सरसों को सरकारी दर पर नहीं खरीदा तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे । वही हमारा अधिकार मोर्चा के प्रधान एडवोकेट अख्तर हुसैन और कांग्रेस के प्रदेश सचिव इब्राहिम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 23 जिलों में से मात्र 11 जिलों की सरसों को 4200 प्रति कुंटल रेट पर खरीदने के जो आदेश दिए हैं वह सरासर प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों के बराबर मेवात के किसानों की सरसों को खरीदा जाए ।
उन्होंने कहा कि कृषि पहले ही घाटे का सौदा बन गया है किसानों को फसल की लागत भी नहीं निकल पाती है ऊपर से सरकार भी किसानों के साथ दोगला व्यवहार करती है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इस मौके पर अख्तर हुसैन प्रधान हमारा अधिकार मोर्चा, मुबारक नोटकी, तोशीफ बीसरू, इब्राहिम इंजीनियर सहित कई लोग कई प्रमुख लोग मौजूद थे।