ऑनलाइन मीडिया जनमानस की वैचारिक अभिव्यक्ति का सशक्त उपकरण : मधु आजाद
रामबीर शर्मा
गुरुग्राम 08 मार्च 2018ए सेक्टर.29 स्थित लेजर वैली पार्क के निकट चंडीगढ़ न्यूज़ एक्सप्रेस डॉट कॉम कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मेयर मधु आजाद ने अपने सम्बोधन में हुए कहा कि आधुनिक युग में सोशल मीडिया जनमानस की वैचारिक अभिव्यक्ति के सशक्त उपकरण के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके साथ ही यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आज़ाद ने बारीकी समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया ने सभी को खुलकर बोलने का और हर मुद्दे पर अपनी राय रखने का मौका दिया है। लोकतंत्र की अवधारणा जनता का शासन जनता के लिए और जनता के द्वारा पर आधारित है। इस दृष्टिकोण से जनता की आवाज को शासन तक पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया यह कार्य बखूबी कर रहा है। इसलिए लोकतंत्र और सोशल मीडिया का अंतर्संबंध अत्यंत गहरा और व्यापक है। यही कारण है कि सोशल मीडिया का प्रभाव समाज के प्रत्येक वर्ग पर है। अब यह हमारे जीवन का भी अभिन्न अंग बन चुका है। पिछले कुछ वर्षों में युवा पीढ़ी इसकी तरफ जबरदस्त तरीके से आकर्षित हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से चंडीगढ़ न्यूज़ एक्सप्रेस डॉट कॉम (chandigarhnewsexpress.com) शहर के लिए उपयोगी साबित होगा।
मेयर ने कहा कि आधुनिक युग में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का ही माध्यम नहीं है बल्कि समाचारों का आदान.प्रदान करते हुई इसने कई जन.आंदोलन भी खड़े किए हैं। सोशल मीडिया के दबाब के कारण ही दिल्ली के निर्भया कांडए मुजफ्फरनगर में दंगे की घटनाए समाजसेवी अन्ना हजारे का आंदोलनए आरुषि हत्याकांड और नीरा राडिया कांड को मुख्यधारा की मीडिया का विषय बनाया गया और इस पर व्यापक जनसमूह ने विचार विमर्श किया। सोशल मीडिया के माध्यम से समसामयिक मुद्दों और घटनाओं के प्रमुखता से उठाया जा रहा है। विश्व पटल पर देखें तो चीनए ट्यूनीशिया और अरब देशों में जो राजनीतिक सुगबुगाहट हुई हैए उसके पीछे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है।
मधु आजाद के अनुसार यह व्यक्तियों और समुदायों के साझाए सहभागी बनाने का माध्यम है। इसका उपयोग सामाजिक संबंध के अलावा उपयोगकर्ता सामग्री के संशोधन के लिए उच्च पारस्परिक प्लेटफार्म बनाने के लिए मोबाइल और बेब आधारित प्रौद्योगिकियों के प्रयोग के रूप में भी देखा जा सकता है। सामाजिक मीडिया के कई रूप हैं जिनमें कि इंटरनेटफोरम वेबलॉगए सामाजिक ब्लागए माइक्रोब्लागिंगए विकीजएसोशलनेटवर्कए पॉडकास्टए फोटोग्राफए चित्रए चलचित्र आदि सभी आते हैं।
सोशल मीडिया का सर्वाधिक प्रयोग युवा वर्ग कर रहा है। व्हाट्स अप और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर अत्यधिक समय व्यतीत करने से युवा वर्ग पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी परिलक्षित होता है। जो समय पढ़ाई करने में व्यतीत होना चाहिएए उसका काफी कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर चला जाता है जिसका उन्हें कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं होता है।
इस अवसर पर पत्रकार सुभाष चौधरी, चीफ इंस्पेक्टर अम्बिक शर्मा, कुमार मधुकर,चीफ रिपोर्टर रामबीर शर्मा, राजबाला शर्मा, पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी, पत्रकार धर्मेंदर शर्मा, सतबीर भारद्वाज, अशोक तंवर ,अमित कुमार, प्रदीप खुराना, पंकज त्यागी, पत्रकार राजू गुप्ता।