छात्र नेताओं के विरोध के बावजूद राष्‍ट्रपति कल अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय जाएंगे

Font Size
 
सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक

नई दिल्ली : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने कल (7 मार्च, 2018) उत्‍तर प्रदेश (अलीगढ़) जाऐंगे। उनका यह दौरा यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन के भारी विरोध के बावजूद हो रहा है। कुछ छात्र नेताओं ने धमकी दी थी। छात्रों ने मांग की थी कि राष्ट्रपति को अपने कथित पिछले बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए जिसमें उन्होंने मुस्लिम सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए नकारात्मक बातें कही थी। 

हालांकि इस संबंध में राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है जबकि उनके मुश्लिम यूनिवर्सिटी जाने के कार्यक्रम की सूचना जरूर दी गयी है। 

गैरतलब है कि छात्र संगठन के नेताओं की ओर से उनका विरोध जताने की धमकी भी दी गयी है। उनके भाषण के दौरान व्यवधान पैदा करने की बात की गई है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने राष्ट्रपति के अलीगढ़ आगमन की तैयारी पूरी कर ली है। अलीगढ़ जिला प्रसाशन भी इस महत्वपूर्ण यात्रा को लेकर बेहद सक्रिय और सतर्क है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रसाशन की नजर उन  छात्र नेताओं पर है जो गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं जबकि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी उनके स्वागत के लिए अलीगढ़ आएंगे। 

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में इस प्रकार का विवाद आम हो चला है लेकिन देश के राष्ट्रपति के यूनिवर्सिटी दौरे को लेकर शुरू हुए विवाद को राजनीतिक उकसावे मिलने के संकेत हैं। भाजपा विरोधी पार्टी इसे तूल दे सकती है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह विरोधी पार्टियों की चाल है जो राष्ट्रपति जैसे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के साथ भी ओछी राजनीति कर रही है। 

 

You cannot copy content of this page