कमला नेहरू पार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जाएगा

Font Size

गुरुग्राम, 26 फरवरी। जिला खेल परिषद् की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने की। बैठक में स्थानीय कमला नेहरू पार्क में वर्तमान तरणताल के स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सभी मौसम में अनुकूल तरणताल बनाने को मंजूरी दी गई। खेल परिषद् द्वारा नए तरणताल का डिजाईन तैयार करवाकर प्रस्ताव नगर निगम को निर्माण के लिए भेजा जाएगा। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने नए तरणताल के लिए बनाए गए डिजाईन का अवलोकन किया और कहा कि इसे ऑल वैदर अर्थात् सभी मौसम में तैराकी की सुविधा वाला तरणताल बनाने के लिए डिजाईन में संशोधन करें ताकि खिलाड़ी सर्दी व गर्मी दोनों मौसम में अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरणताल के लिए यदि कमला नेहरू पार्क में से थोड़ी और जमीन भी लेनी पड़े तो नगर निगम से इस बारे अनुरोध किया जाएगा। वर्तमान तरणताल 25 मीटर लंबा तथा 12 मीटर चौड़ा है जबकि अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तरणताल की लंबाई 50 मीटर तथा चौड़ाई 25 मीटर होनी चाहिए और उसमें अधिकतम 10 मीटर डाईविंग की सुविधा भी हो। इस मुख्य तरणताल के साथ में अभ्यास के लिए एक छोटे तरणताल का भी प्रावधान किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस नए तरणताल का निर्माण नगर निगम करवाए और इसका संचालन भी अपने हाथ में ले। बैठक में उपस्थित नगर निगम की मेयर मधु आजाद ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस विषय को निगम की सदन की बैठक में रखा जाएगा। 

स्थानीय नेहरू स्टेडियम में लगे हॉकी एस्ट्रोटर्फ को बदलवाने का विषय भी आज की बैठक में रखा गया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी परसराम ने बैठक में बताया कि वर्तमान एस्ट्रोटर्फ लगभग 15 साल पुराना हो गया है और कई जगह से कट-फट भी गया है। बैठक में बताया गया कि इस एस्ट्रोटर्फ को बदलने का प्रस्ताव गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को पहले ही भेजा जा चुका है। इसी प्रकार, स्थानीय नेहरू स्टेडियम में लगे बॉक्सिंग रिंग के उपर शैड लगवाने के प्रस्ताव को बैठक में अनुमोदित किया गया और कहा गया कि इसका एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार करवाकर वहां पर शैड लगवाया जाएगा। नेहरू स्टेडियम में ही निर्माणाधीन फैसीलिटेशन सैंटर भी बैठक में समीक्षा की गई, जिस पर जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इसका 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसके जून-2018 तक पूर्ण होने का अनुमान है। बैठक में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए नेहरू स्टेडियम में पुराने व खराब हो चुके आर ओ सिस्टम के स्थान पर नया आर ओ सिस्टम लगाने को मंजूरी दी गई। इसी प्रकार, नेहरू स्टेडियम में ही सन् 2007 में बनाए गए हॉकी खेल छात्रावास के जीर्णोंद्धार को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, स्टेडियम के रोजमर्रा के कार्यों के लिए बिल आदि मंजूर करने के लिए उपायुक्त को अधीकृत किया गया। 

आज की बैठक में एक विषय यह आया कि समय-समय पर पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्र में खेलों में रूचि रखने वाले समूहों द्वारा खेल के सामान की मांग की जाती है, इस पर निर्णय लिया गया कि इसके लिए टैंडर आमंत्रित करके एक साल के लिए खेल सामान का रेट निर्धारित किया जाएगा। उपायुक्त ने परिषद् के सचिव एवं जिला खेल अधिकारी परसराम को आदेश दिए कि वे मुख्य-मुख्य सामान की सूची तैयार करें। बैठक में निर्णय लिया गया  कि परिषद के सचिव द्वारा नेहरू स्टेडियम के दो तरफ बनी दुकानों से होने वाली आय तथा अन्य आय स्त्रोतो का ब्यौरा भी उपायुक्त को दिया जाएगा। इसी प्रकार, जिला के जरूरतमंद उत्कृष्ट खिलाडिय़ों तथा खेल संस्थाओं को वितीय सहायता देने के बारे में भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि परिषद के सचिव वितीय सहायता देने के मानकों का प्रस्ताव तैयार करके उपायुक्त को देंगे, उसके बाद ही इस विषय में निर्णय लिया जाएगा। 

इस अवसर पर गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, डीसीपी अशोक बक्शी, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर -14 की प्राचार्या सुशीला कुमारी, डीएसडी राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या सुषमा चौधरी, जिला खेल अधिकारी परसराम, शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश सिंह, उपनिदेशक (एनसीआर) सूचना, जन संपर्क एवं भाषा, हरियाणा आर एस सांगवान, कोच रविंद्र सिंह, कविता सैनी भी उपस्थित थे।

0 0 0

You cannot copy content of this page