राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में लगा सात दिवसीय एन एस शिविर

Font Size

 

विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवदेशील बनने के लिए किया प्रेरित

 
राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में लगा सात दिवसीय एन एस शिविर 2गुरुग्राम, 26 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-9 में सात दिवसीय एन एस एस शिविर  का आयोजन किया गया। 26 फरवरी से 4 मार्च 2018 तक आयोजित इस कैम्प में 50 छात्राओं और 50 छात्रों की दो यूनिट ने हिस्सा लेकर समाज सेवा का संकल्प लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. सुशीला कुमारी ने कैम्प का उद््घाटन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। 
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डाॅ. सुशीला कुमारी ने कहा कि एन एस एस का उद््देश्य विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त बुराईयों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा समाज चाहते हैं जो जिसमें एक भी बुराई न हो। देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है तथा उम्मीद है कि वह अपनी असीमित ऊर्जा का सदुपयोग कर हमारे देश को विश्वशक्ति के रूप में स्थापित करेंगे। 
शिविर के प्रथम दिन वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. जयदीप ने विद्यार्थियों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर को अपनी मृत्यु के बाद भी जीवित रख सकते हैं। यदि हमारा शरीर हमारी मृत्यु के पश्चात किसी जरूरतमंद के काम आ जाए तो इससे अधिक पुण्य का कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक कुरूतियो को दूर कर निस्वार्थ भाव से लोगांे की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। 
कैम्प के सायंकालीन सत्र में आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षक सुगंधा ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी सोच पाॅजिटिव रखते हैं तो हमारे चारों तरफ का वातावरण भी पाॅजिटिव हो जाता है। 
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रवीण सिंह ने बताया कि इस शिविर के दौरान स्वयंसेवक बसई गांव जाकर सफाई अभियान चलाएंगे तथा बसई गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. ललिता गौड़ ने बताया कि इस कैम्प के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रोड सेफ््टी एवरयनेस रैली का आयोजन किया जाएगा जिसके दौरान लोगों को सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम विद्यार्थियों ने कैम्प के प्रति अपनी अपेक्षाओं को सांझा किया। 
इस अवसर पर उपप्राचार्या डाॅ. कृष्णा मल्हान, डाॅ. संजीव खुराना, राजेश कुण्डु, डाॅ. सुरेंद्र कुमार सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page