Font Size
चंडीगढ़, 26 फरवरी- हरियाणा सरकार ने हरियाणवी लोक कला व संगीत को बढ़ावा देने की दृष्टि से मंडल स्तर पर हरियाणा कला परिषद के चार क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पॉप गायक व बॉलीवुड फिल्म ‘गुड्डु रंगीला किया’ में ‘माता का ई-मेल आया है’ गाने से प्रसिद्घ हुए तथा वर्तमान में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय महम में कार्यरत सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी गजेन्द्र फौगाट को रोहतक मंडल का, संजय भसीन को हिसार मंडल का, अजय सिंगल को गुरुग्राम का तथा महेश जोशी को अम्बाला मंडल का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है।
श्री फौगाट 25 वर्षों से गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं तथा पिछले 18 वर्षों से सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में कार्यरत थे। वे ‘पाणी आंखिया में आया’ उनका हरियाणवी गीत भी काफी लोकप्रिय रहा। वर्तमान में वे शहीद भगत सिंह के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अपनी प्रस्तुती देकर देशभक्ति के प्रति प्रेरित कर शहीदों को नमन भी कर रहे हैं। श्री फौगाट व अन्य क्षेत्रीय निदेशकों ने आज कला एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल को अपनी ज्वाईनिंग देकर कार्यभार संभाल लिया है।