वकीलों पर लूट-डकेती के दर्ज मामले से नाराज मेवात बार एसोसिएशन ने सोमवार को हडताल रखी

Font Size

: पिनगवां और फिरोजपुर झिरका में अनिश्चितकालीन हडताल तो नूंह में एक दिन की हडताल

यूनुस अलवी
 
मेवात:    हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन औरंगजेब द्वारा अपने ही गांव के दो वकीलों सहित करीब 40 लोगों के खिलाफ लूट, डकेती और मारपिटाई आदि का मुकदमा दर्ज कराने से नाराज मेवात बार एसोसिएशन नूंह एक दिन तथा पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका के वकील  अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए हैं। पुन्हाना उपमंडल की पिनगवां मोबाईलकोर्ट और फिरोजपुर झिरका अदालत की हडताल सोमवार को तीसरे दिन जारी रही जबकि नूंह जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार से वकीलों के खिलाफ दर्ज मामले के विरोध में पूरा कामकाज ठप रखा।
   ऐडवोकेट जावेद खान, अखतर हुसैन, हारून खान और लियाकत अली ऐडवोकेट का कहना है कि एक वकील साथी की बेटियों के साथ हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन औरंगजेब के बेटे और दामाद सहित तीन लोगों द्वारा छेडछाड करने और विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हडताल पर बेठक वकीलों का आरोप है कि औरंगजेब के बेटे, दामाद के खिलाफ छोडछाड का मुकदमा दर्ज होने से घबराये चेयरमैन ने अपने बचाव में अपनी राजनेतिक ताकत के बल पर शेर मोहम्मद वकील सहित उनके परिवार के 40 लोगों के खिलाफ 500 ग्राम सोना और पांच लाख रूपये लूटने, मारपीट करने का झूंठा मुकदमा दर्ज करा दिया। फिरोजुर झिरका बार प्रधान यूसुफ खान, ताहिर हुसैन रूपडियां ने चेतावनी दी है अगर जल्द ही वकील और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापिस नहंी लिया गया और चेयरमैन के बेटे और दामाद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये हडताल प्रदेश स्तर तक जा सकती है।
  वहीं नूंह एसोसिएशन के प्रधान जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रूपडिया, नसीम अहमद, नूर दीन नूर, लाजपत और कमालूदीन ने बताया कि सोमवार को नूंह बार में पूरी तरह हडताल रखी गई है। बार का एक प्रतिनिधिमंडल मेवात की एसपी नाजनीन भसीन से मिला जहां उन्होने निश्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। उन्होने बताया कि फिलहाल नूंह बार में एसपी के आश्वासन के बाद कुछ दिन के लिए नूंह में हडताल नहीं होगी। अगर इंसाफ नहीं मिला तो मेवात ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में हडताल शुरू कर दी जाऐगी।

You cannot copy content of this page