नई दिल्ली : सावधान ! भारतीय खुफिया एजेंसी ने दिल्ली सहित देश के चार राज्यों के प्रमुख एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका की चेतावनी जारी की है. चारों राज्यों के 22 हवाई अड्डों पर केंद्र कि ओर से हमले की आशंका कि विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने को कहा है. संकेत हैं कि सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को सख्त किया जा रहा है .
बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जो सीमावर्ती राज्य है वहां खास तौर से सुरक्षा सतर्कता पर अधिक ध्यान देने को कहा गया है.
राजधानी दिल्ली में विशेष सावधानी बरती जा रही है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को भी इस सम्बन्ध में आगाह किया है . साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ व अन्य अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ सरकारी एवं निजी एयरलाइंस को सुरक्षा खतरों की जानकारी दी गई है.