गुरुग्राम : भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम इकाई के नेताओं ने आम बजट पर गुरुवार को मिठाई बांटी। पार्टी नेताओं ने बजट को विकासपरक और देश को आगे ले जाने वाला बताया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि अर्थशास्त्री आम बजट-2018 केंद्र की मौजूदा सरकार का आखिरी बजट बता रहे थे, लेकिन मेरा नजरिया दूसरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का यह बजट पहला बजट है जो जीएसटी के बाद आया। यह न्यू इंडिया का बजट है।
मलिक ने कहा कि सभी आखिरी क्यों न कहें लेकिन मैं इसको न्यू इंडिया का पहला बजट इसलिए कहूंगा क्योंकि एक देश एक कर के विधान जीएसटी के लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट है। उन्होंने कहा कि गौरतलब है कि जीएसटी के लागू होने से वित्तीय निर्णय लेने में प्रदेशों की भागीदारी बहुत बड़ी हो चुकी है और 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के साथ 42 परसेंट राजस्व जो है वह राज्यों के पास जाता है इन दोनों विषयों के उपरांत केंद्रीय वित्त मंत्री के पास क्षेत्रवाद जातिवाद की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर रखी हुई सियासी बिसात को खेलने और चलाने के लिए बहुत जगह नहीं रहती मेरा मानना है कि यह बजट उन सभी संख्याओं से बड़े होते हुए नए भारत का बजट है जहां स्वामीनाथन आयोग में दी गई सिफारिशों को कार्यान्वित करने पर दृढ़ता के साथ काम करा जा रहा है चाहे वह लागत के ऊपर 50% का मुनाफा हो या 11 लाख करोड़ की राशि खेती-बाड़ी पशुपालन के लिए जुटाई जानी हो I गोर तलब है की चाहे वो परली की बड़ी समस्या को सुलझाने का विषय हो या कृषि उत्पन्न को करमुक्त करना हो या 500 क्रोड़े का अतिरिक्त कोष बना कर सब्जी उत्पादन को सुरक्षित करना हो I
या गरीब महिलाओं को 80000000 नए गैस के कनेक्शन देने यह सारा उस भारत के लिए है जो भारत गांव में बसता है जिसको आज तक गरीब रखा गया जिसके नाम पर राजनीति करी गई पर उसको उन्नति की नीति नहीं दी उस उपरांत एक और बड़ा कार्य जिसके लिए नरेंद्र मोदी जी और अरुण जेटली जी दोनों बधाई के पात्र हैं वह यह है कि विश्व का सबसे बड़ा अभियान जो स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है उसको इस सरकार ने अमली जामा पहनाया 100000000 परिवार को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना यह एक क्रांतिकारी और अंतोदय की भावना से प्रेरित जनहितकारी पहल है जहां पेट्रोल के दामों को भी कम करा गया वही महिलाओं के सशक्तिकरण युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्वरोजगार देने के लिए जनधन योजना को प्रोत्साहन देते हुए मुद्रा योजना के अंतर्गत 300000 करोड रुपए का अनुदान राशि उन लोगों के लिए रखी गई है जो अपना स्वरोजगार लगाते हैं एमएसएमई सेक्टर के अंदर जिस प्रकार के रिफार्म लाए गए हैं वह ना सिर्फ इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देगा अपितु रोजगार बढ़ाने में एक बहुत शक्तिशाली कदम साबित होगा जो लोग इस सरकार को बार-बार कहते हैं कि इन्होंने रोजगार पैदा नहीं करा वह खुद यह बताएं कि उन्होंने 70 साल में भारत का कितना बेड़ा गर्क करो मैं यह मानता हूं की सरकार पूरे देश की होती है .
उन्होंने कहा कि उसको राजनीति जाति धर्म राज्य से परे होते हुए संपूर्ण देश के विकास और उस विकास को सुनियोजित करने के सारे प्रयास करने चाहिए और वही नरेंद्र मोदी के अंतर्गत चलने वाली सरकार कर रही है आज हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है मैंने इस संध्या में अपने कार्यकर्ताओं साथियों के साथ लड्डू बांटे और खाए यह सत्य में ही एक हर्षोल्लास का विषय है जिस प्रकार से यह बजट पेश किया गया है।