चण्डीगढ़, 1 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए 2018-19 के केन्द्रीय बजट को गरीब हितैषी और किसान हितैषी बताते हुए कहा है कि यह बजट किसानों की आय दुगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा . आर्थिक वृद्घि तथा रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देकर एक नए भारत की नींव को मजबूत करेगा। आज यहां बजट प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विकासोन्मुखी बजट है और इन बजट प्रस्तावों से यह साबित हो गया है कि राजग सरकार जनसाधारण के बारे में सोचती है और उनका ख्याल रखती है।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 70 लाख नए रोजगारों का सृजन होगा और 50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार, 40,000 रुपये तक की मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) को फिर से लागू करने से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। बैंक जमाओं पर 50,000 रुपये तक ब्याज आय पर टैक्स में छूट से वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कराहट आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में उत्पादन लागत की कम से कम डेढ़ गुणा बढ़ोतरी से किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कृषि बाजारों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये की राशि से किसानों को उनके उत्पाद बेचने में मदद मिलेगी जिससे वे लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए 1400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सब्जी उत्पादन के लिए 500 करोड़ रुपये के आवंटन से ‘ऑप्रेशन ग्रीन’ शुरू किया जायेगा। पशुपालन व मछली पालन के लिए भी ‘किसान के्रडिट कार्ड’ के जरिये ऋण लिया जा सकेगा। ‘गोबर धन योजना’ से जहां गांवों में स्वच्छता बढ़ेगी वहीं किसानों की आय भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त 8 करोड़ कनैैक्शन देने, सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को 4 करोड़ बिजली कनैक्शन देने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत 10 करोड़ गरीब व जरूरतमंद परिवारों को शामिल करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की भावना झलकती है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने के निर्णय से स्पष्ट हो जाता है कि सरकार हर नागरिक के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति संजीदा है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।