Font Size
लोक निर्माण एवं नागरिक उड्डïयन मंत्री ने विकासोन्मुखी बजट बताया
चण्डीगढ़, 1 फरवरी : हरियाणा के लोक निर्माण एवं नागरिक उड्डïयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट विकासोन्मुखी तथा आमजन के कल्याण तथा देश में रेलवे, सडक़ तथा हवाई नेटवर्क के अवसंरचना क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राव नरबीर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से रेल व सडक़ क्षेत्रों में अब तक सर्वाधिक बजट आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास 124 हवाई अड्डे संचालित है और बजट में नई पहले व नभ निर्माण स्कीम के तहत एक वर्ष में एक बिलियन यात्राओं को संभालने के लिए हवाई अड्डों की क्षमता 5 गुना से अधिक विस्तार करने का प्रस्ताव है। इससे हरियाणा की पिंजौर, करनाल, बाछौद व हिसार की हवाई पट्टिïयों को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना की पहल से हवाई चप्पल पहनने वाले नागरिक भी जहाज में यात्रा कर रहे है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप हिसार हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने उभरते उड्डयन क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए हिसार, जो नई दिल्ली से 165 किलोमीटर दूर है, में मौजूदा हवाई पट्टी के साथ लगती 4,200 एकड़ भूमि को इस कार्य के लिए अलग से रखा है। राज्य सरकार द्वारा 196 एकड़ भूमि पर संचालित ऑप्रेशनल फ्लाईंग क्लब के साथ यह एक एकीकृत विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक आदर्श स्थल है। हिसार में एक सैन्य विशाल छावनी, जो कि रणनीतिक रूप से पंजाब और राजस्थान की सीमाओं के निकट है, होने के कारण रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग के लिए भी आदर्श स्थल है।
उन्होंने कहा कि हिसार में ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड एविएशन हब के लिए साइट क्लीयरेंस का मामला केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संचालन समिति के पास विचाराधीन है जबकि हिसार में मौजूदा हवाई पट्टी या हवाई अड्डे के उन्नयन या विस्तार के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट माना गया है।
राव नरबीर ने कहा कि दिल्ली और हिसार के बीच रेल संपर्क को बढ़ाने तथा दिल्ली से हिसार तक नियंत्रित एक्सेस एक्सप्रेसवे विकसित करने के प्रस्ताव विचाराधीन है। नई दिल्ली और हिसार के बीच मौजूदा चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग को छ: लेन में नियंत्रित एक्सेस एक्सप्रेसवे में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे दोनों के बीच त्वरित कनेक्टिविटी होगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और हिसार में अंतर्राष्ट्रीय उड्डïयन हब की व्यवहार्यता में वृद्धि होगी।