आम आदमी पार्टी यूथ विंग का बहिष्कार मार्च
पटना : आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने चीन एवं पाकिस्तानी आतंकियों के सांठ-गांठ के विरोध में गाँधी मैदान स्थित कारगिल चौक से चायनीज सामानों का बहिष्कार मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व युवा नेता शहान परवेज ने किया. बहिष्कार मार्च कर रहे आधा दर्जन आप नेताओं को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए नेताओं में पटना साहिब लोकसभा कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, महिला मोर्चा कॉर्डिनेटर उमा दफ्तआर, युवा नेता शाहन परवेज, दीघा विधानसभा कॉर्डिनेटर रूपम झा, कुम्हरार विधानसभा कॉर्डिनेटर कृष्णमुरारी गुप्ता, नजमा खातून, मनीष कुमार सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता हैं.
आप यूथ विंग के बिहार प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मुम्बई हमले के मास्टर माइंड हाफिज़ सईद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे चीन ने अपने वीटो का उपयोग करके निरस्त कर दिया. हाफिज़ सईद अभी पाकिस्तान में रहकर खुलेआम आतंकियों को ट्रेनिंग देने और भारत के खिलाफ आग उगलने का काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के साथ सिन्धु नदी जल-समझौते पर पुनर्विचार करना शुरू किया तो चीन ने भारत (हिमाचल प्रदेश) की तरफ आने वाली ब्रम्हपुत्र नदी की सहायक नदियों के पानी को रोकथाम करने की दिशा में कदम उठाया. इससे साफ जाहिर होता है कि चीन भारत के खिलाफ पाकिस्तानी आतंकवादियों को सीधे-सीधे बढ़ावा देने का काम कर रहा है, जबकि चीन अपना सामान भारत में बेचकर हमारे देश से प्रतिवर्ष अरबों-खरबों रुपया कमा रहा है.
चायनीज सामानों का बहिष्कार करने का फैसला
राहुल ने कहा कि भारतीय शहीदों के सम्मान का ख्याल करते हुए चीन की इस गंदी नीति का विरोध करना जरुरी हो गया है. इसलिए हमलोगों ने चायनीज सामानों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. युवा नेता शहान परवेज ने कहा कि चीन को लगता है कि उनके बने सामान ज्यादा सस्ते हैं, इसलिए भारत के लोग उसे खरीदने को मजबूर हैं. शायद चीन भारतीय लोगों के स्वाभिमान की प्रकृति से ठीक से वाकिफ़ नहीं है. हमसे ही कमाओ और हम पर ही हमले करवाओ – चीन की इस गंदी नीति को भारत देशवासी कभी सफल नहीं होने देंगे.
मौके पर मौजूद आप के केन्द्रीय पर्यवेक्षक डॉ शशिकांत ने केन्द्र सरकार से चीनी सामानों पर प्रतिबन्ध लगाने की माँग की. साथ ही उन्होंने यह भी माँग की कि जिन मध्यम एवं छोटे व्यापारियों ने चीन का सामान पहले से ही खरीद रखा है, उन्हें बचे हुए माल पर एक बेसिक राशि भरपाई के तौर पर दी जाये.
बहिष्कार मार्च में शामिल आप नेता एवं कार्यकर्ताओं ने ‘पकिस्तान-चीन मुर्दाबाद’, ‘मिट्टी का जब दिया जलेगा, चाइना का दीवार हिलेगा’, ‘चायनीज पटाखों पर फेंको पानी, चीन को याद आ जाएगी नानी’ जैसे नारे लगाये. मौके पर आप के राज्य मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश, सह-मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब लोकसभा कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, पाटलिपुत्र लोकसभा कॉर्डिनेटर विद्याभूषण, बाँकीपुर विधानसभा कॉर्डिनेटर श्रीवत्स पुरुषोत्तम, सह-कॉर्डिनेटर कृष्णमुरारी गुप्ता, महिला मोर्चा कॉर्डिनेटर उमा दफ़्तुआर, सचिव रीना श्रीवास्तव, कुम्हरार विधानसभा कॉर्डिनेटर विश्वास कुमार, दीघा विधानसभा कॉर्डिनेटर रूपम झा एवं दिनेश देव, सोमेश कुमार, रवि सहाय, अजय सिंह, मो. असगर, सोनु कुमार, मो. सकीब आलम, शिल्पी सिंह, सौरव शर्मा, अनुराग सिंह, मोनु कुमार, जीशान आलम, सुमित कुमार, वरुण कुमार कश्यप, मो. अकबर, मनीष कुमार शर्मा,अरुण कुमार, ऋषिराज ठाकुर, मो. शाहनवाज आदि उपस्थित थे.