अतिथि अध्यापकों ने प्रदर्शन कर हज कमेठी चेयरमैन की मार्फत सीएम को भेजा ज्ञापन

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात :      हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने अपनी मांगो को पूरा करने को लेकर संघ के प्रदेश संयोजक पारष शर्मा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन ऑरंगजैब की मार्फत सीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अध्यापकों ने चेयरमैन के गांव बीसरू में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाऐ। इस मौके पर अध्यापकों ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर उनकी मांगों को 09 फरवरी से पहले गौर नहीं किया गया तो प्रदेश का अतिथि अध्यापक 10 फरवरी से सरकार से आरपार की लडाई लडने को मैदान में कूदने को मजबूर होगा। करनाल में रोजगार रैली नाम से महारैली करने जा रहे हैं।
 
     हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक पारष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में करीब 12 साल से अध्यापक अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर वे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर अनिश्चित कालीन हडताल पर बेठे थे जहां भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और हाल के शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा द्वारा 19 फरवरी 2014 को जंतरमंतर पर अतिथि अध्यापकों को लिखित में आश्वासन की प्रदेश में उनकी सरकार आने पर पहले कलम से सभी अतिथि अध्यापकों को पक्का किया जाऐगा। इतना ही नहीं भाजपा ने उनकी मांगों को अपने मांग पत्र में भी शामिल किया था। लेकिन साडे तीन साल सरकार के कार्यकाल को हो गऐ। अध्यापको को नीयमित करने के बजाऐ अध्यापकों को सरकार हटाने का काम कर रही है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार सुप्रिम कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रही है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार से दो मांगे हैं। पहले सभी अतिथि अध्यापको को पक्का किया जाऐ और जब तक पक्का करने की तैयारी चले तब तक सभी अध्यापकों को समान काम, समान वेतन दिया जाऐ।
 
  अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं मेवात जिला अध्यक्ष सतीश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार ढूंठे वादोंं की सरकार ने पिछले साडे तीन साल में अध्यापकों को पक्का करने के लिए करीब 20 बार आश्वसन दिया है। भाजपा अपना वादा पूरा करने की बजाये उनसे वादा खिलाफ कर रही है। 
 
  वहीं जिला अध्यक्ष शतीश यादव का कहना है कि अतिथि अध्यापक जब भाजपा को सहयोग कर सरकार बना सकते हैं तो वे इनता दम भी रखते हैं कि आगमी चुनावो में उसको सबक सिखा सकते हैं। उन्होने बताया 23 मार्च को करनाल में प्रदेश के अयापकों की एक महा रेली हो रही है जिसमें आगामी बडे फेंसले लिये जाऐगें।
 
  
  हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन ऑरंगजैब ने बताया कि अध्यापकों की मांगें जायज हैं। अगर सरकार ने अध्यापकों का पक्का करने का लिखित में दे रखा है तो वह इस बारे में सीएम से बात करेगें और अध्यापकों के साथ सीएम की बेठक की उनकी समस्या का समाधान कराया जाऐगा।
 
  इस मौके पर पारस शर्मा प्रदेश संयोजक हरियाणा अध्यापक अतिथि अध्यापक संघ, चंद्रहास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सतीश यादव प्रदेश प्रवक्ता, सुनील जैन, चंद्रपाल, भरतलाल,  विशाल भारद्वाज, श्यामसुंदर, कृष्ण शास्त्री,  विजय सिंह, मान सिंह और सुरेश कुमार सहित तीन दर्जन अध्यापक मौजूद थे

You cannot copy content of this page