भाजपा सरकार का यह बजट बेहद निराशाजनक व दिशाहीन है : सूर्य देव यादव

Font Size

आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष की बजट पर तीखी प्रतिक्रिया  

गुरूग्राम ,1 फरवरी :  आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने आज संसद में पेश किये गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रया जारी करते हुए कहा कि “अरुण जेटली ने मनोहर लाल खट्टर सरकार को दिया पकौडा बजट और वह भी रेली घी का, जिसे खाओगे तो बीमा पड़ोगे और ना खाओगे तो भूखे मरोगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट बेहद निराशाजनक, दिशाहीन, उद्देश्यहीन व महिलाओं, युवाओं, गरीबों, किसानों जवानों और छोटे तथा मझौले उद्यमों के लिए केवल एक धोखा है।

आप नेता ने मांग की कि सरकार को इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब को पांच लाख तक टैक्स दायरे से बाहर करना चाहिए था। इन्होने नौकरी-पेशा वाले कर्मचारियों को कुछ भी राहत नहीं दी। महंगाई की मार से लोग परेशान हैं और अब परेशानी और बढ़ जाएगी।

जांघू ने कहा कि, बजट में ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मेडिकल बिलों के बदले 40 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन की जो छूट दी गई है, उसका कोई मतलब नहीं है। जबकि एक फीसद अतिरिक्त सेस लगाकर और लूटने का काम किया है.

एक बार फिर रोजगार दिलाने का सपना दिखा गया है. 70 लाख रोजगार पैदा करने की बात पूरी तरह बेमानी है. ब तक पिछले एक भी वायदे इन्होने पूरे नहीं किये.

सूर्यदेव यादव ने कहा कि हरियाणा के लिहाज से यह बजट बेहद निराशाजनक है. इसमें कोई भी ऐसा  प्रोजेक्ट नहीं है जो इस प्रदेश के लिए दिया गया है.

You cannot copy content of this page