मध्य पूर्व के देश फिलिस्तीन जायेंगे
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान का भी दौरा करेंगे
नई दिल्ली : मीडिया की खबर के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 9 से 12 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगे . इस यात्रा में वे मध्य पूर्व के देश फिलिस्तीन जायेंगे. इसके अलावा पीएम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान का भी दौरा करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का फिलिस्तीन का यह पहला दौरा होगा और संयुक्त अरब अमीरात का मोदी का दूसरा दौरा होगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने अगस्त 2015 में यूएई का दौरा किया था। विदेश मंत्रालय की और से जारी सूचना के अनुसार “प्रधानमंत्री आपसी हित के मुद्दों पर देशों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। कई और कार्यक्रमों में भी भाग लेने की संभावना है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह फिलिस्तीन दौरा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाल ही में हुए भारत दौरे के बाद हो रहा है. दुबई में मोदी विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण को संबोधित करेंगे. बताया जाता है कि इस सम्मलेन में भारत को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है. संभावना यह भी है कि मोदी यूएई और ओमान में रह रहे भारतीय लोगों से मुलाकात कर सकते हैं.