मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी

Font Size

69वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को वाईएमडी कालेज के प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय समारोह

इस खबर की लाइव विडियो देखने के लिए खबर के नीचे जाएँ  : 

मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी 2

युनुस अलवी

नूंह 26 जनवरी   : हरियाणा के समाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जिला नूंह का 4 अप्रैल 2005 को गठन होने के बाद इस जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की है। आज जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व उद्योग, खेल, परिवहन, बिजली पानी, समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों में लगातार विकास कर रहा है। अब हमें शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी जिले के विकास के लिए प्रयासरत है।

        हरियाणा के समाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को वाईएमडी कालेज के प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवमयी है, क्योंकि लंबे संघर्ष के बाद ही 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और विश्व में हमारे देश की संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई थी। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भी याद किया, जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने देश के विकास के लिए महापुरुषों के आदर्शों का अनुसरण करने का भी आह्वान किया। मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी 3
    मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में हमारा युवा राष्टï्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है तथा पूरे देश को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने का आह्वïान किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने इस अभियान को स्वीकार करते हुए प्रदेश में ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणाÓ अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पूरी सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात वीर शहीदों की धरती है। जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपनी जान को हसतें-2 कुर्बान कर दिया। स्वाधीनता सग्रांम में मेवात के रणबाकुंरों ने मुल्क को फिरांगियों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुती देने में कोई कसर नही छोड़ी। फिरंगियों ने मेवात के सौ गांव को जलाया और 1085 लोगो को फांसी पर चढ़ाया। लेकिन मेवात के लोगो ने सहास नही छोड़ा तथा प्रत्येक युद्ध में वीरता की छाप छोड़ी।

  मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी 4 उन्होंने कहा कि      देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव दिखाई दे रहे हैं। उनकी वैश्विक सोच से अन्तर्राष्टï्रीय स्तर पर भारत को एक मजबूत राष्टï्र के रूप में पहचान बनाने में सफलता मिली है। इस कार्य में देश के करीब 65 फीसदी युवाओं की क्षमताओं का सार्थक उपयोग भी सराहनीय रहा है। भारत एवं हरियाणा सरकार ने जनता की सहज जीवनयापन के लिए जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि सर्वहितकारी नीतियों से भारत को ‘पोषक खाना, भूखा न रहनाÓ पर आधारित देश बनाने के लिए योजनाबद्घ तरीके से काम किया जा रहा है। इसके तहत वर्ष 2025 तक सभी बच्चों को कुपोषण मुक्त तथा वर्ष 2030 तक देश का कोई भी नागरिक भूखा नही सोने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडियाÓ योजना शुरू की है। इसके तहत रोजगार सृजन हेतु एक करोड़ रुपये तक के बैंक ऋण देने में सरकार सहयोग दे रही है। केन्द्र सरकार ने निर्माताओं की सहजता के लिए एक विशेष पोर्टल शुरू किया है। मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी 5
         श्री बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की है। सरकार ने वीरगीत को प्राप्त होने वाले सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीब व कमजोर वर्ग के करोड़ो लोगों को बैंक खातों से जोडऩे का काम किया है। किसानो की समृधि और खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरु की गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए हमारी सरकार ने करीब 5 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती मेरिट पर की है व अन्य की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में महिला अपराधों को कम करने के लिए ब्लाक स्तर पर महिला पुलिस थाने तथा ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ यौन अपराध या बलात्कार करने वाले दरिंदों को मृत्यु दंड देने का प्रावधान किया जाएगा।
नगर निकाय की दुकानों या रिहायसी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री अब किरायदारों के नाम करने का प्रावधान किया गया हैं, इससे राज्य के बड़ी संख्या में दुकानदारों को लाभ होगा। ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारतÓ की शुरूआत कर राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को ‘खुले में शौच मुक्तÓ घोषित होने पर पुरस्कृत किया है।

मेवात जिला ने जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की : कृष्ण कुमार बेदी 6प्रदेश में उच्चतर शिक्षा के प्रसार के लिए 20 किलोमीटर क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थान खोलने की योजना है। सरकार ने इस वर्ष 29 नये महाविद्यालयों केनिर्माण का लक्ष्य रखा है, जबकि गत वर्ष 22 नये महिला महाविद्यालय स्थापित किए गये हैं।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 10 हजार रुपये मासिक पैंशन देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के भूतपूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं की मासिक आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया है। सरकार ने 1957 के हिन्दी सत्याग्रहियों को भी स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा देते हुए 10 हजार रुपये मासिक पैंशन देनी शुरू कर दी है।
श्री बेदी ने कहा कि किसानों की आय में वृद्घि के लिए ‘भावान्तर भरपाई योजना’ शुरू की है। इसके तहत टमाटर, प्याज, आलू व फूलगोभी की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये हैं। स्वास्थ्य विभाग में दी जा रही सुविधाओं से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी करीब 20 फीसदी तक बढ़ी है। प्रदेश में शिशु मृत्य दर 9 अंकों की गिरावट से 32 हो गई है जबकि गत तीन वर्षों में लिंगानुपात 40 अंकों से अधिक बढ़कर 914 हो गया है। हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना के तहत करीब 20 हजार युवाओं को काम दिया गया है, जबकि 19323 युवाओं को जॉब फेयर से रोजगार दिलवाया गया है। इस वर्ष प्रदेश के रोजगार कार्यालयों के सहयोग से 2 लाख युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्रों में नौकरी तथा स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग दिया जाएगा। हरियाणा सरकार की ‘म्हारा गांव, जगमग गांवÓ योजना के तहत बिजली चोरी न करने और समय पर बिल भरने वाले प्रदेश के 1340 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेवात मॉडल स्कूल नूंह को प्रथम स्थान, राजकीय कन्या सी.सै. स्कूल नूंह को दुसरा स्थान, गेटी फिरोजपुर-नमक प्ले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
    गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां तैयार की गई। साथ ही गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्क्ूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचरियों, पुलिस कर्मचारियों, खिलाडिय़ों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकिडियों का बेहतरिन प्रदर्शन रहा। मंत्री ने स्कूली बच्चों को मिठाई हेतू एकलाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजन को शाल भेट कर सम्मनित किया। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी।

 

इस खबर की लाइव विडियो देखने के लिए  यहाँ क्लिक करें : 

 

You cannot copy content of this page