Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह में शुक्रवार को 69 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पल्ला गांव के सरपंच फारूख खान ने शिरकत की।
पल्ला गांव के सरपंच फारूख खान ने इस दौरान कालेज में एक सङक का उद्घाटन किया व कालेज के लिए 11000 रूपये की धनराशि सहायता के लिए दी। कालेज के निदेशक डा0 मुमताज अहमद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन एक खास दिन है, कयोंकि आज के ही दिन 1950 में संविधान बनने के बाद देश को एक नई पहचान मिली थी। उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र सबसे मजबूत है। देश के हर नागरिक के अधिकार समान हैं।
उन्होंने कहा की किसी भी देश की तरक्की में उसके संविधान का अहम योगदान होता है और हमारा सविधान अत्यंत मजबूत और बेमिसाल है ।
मुख्य अतिथि व पल्ला गांव के सरपंच फारूक़ ने कहा कि हम सबको अपने गणतंत्र पर गर्व है, इसमें सभी लोगों के हित सुरक्षित है। छात्र छात्राओं को भी गणतंत्र दिवस पर ये प्रण करना है कि वो देश के गणतंत्र को और मजबूत बनायेंगे। उन्होंने कहा की सब देश की तरक्की में योगदान दें।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे कालेज के सहायक प्रोफेसर व जनसंपर्क अधिकारी वसीम अकरम ने कहा कि हमारे देश का सविंधान, विश्व में सराहा जाता है। क्योंकि हमारे सविंधान में हमें एक समान अधिकार हासिल हैं। हमें अपने कर्तव्यों को भी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए, इससे हमारा गणतंत्र और अधिक मजबूत होगा।
इस दौरान इंजीनियरिंग जाकिर हुसैन, सहायक प्रोफ़ेसर आकिब जावेद, मौहम्मद इकबाल, कमालुद्दिन खान, नसीम अहमद,शाहीन खान, खालिद हुसैन, गौरव अग्रवाल, शमशाद अली, फारिश अली, शाहिद कुरैशी, कलीम कुरैशी, विनेश विश्नोई, मुशताक अहमद सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद था।