गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रोड़ सेफ्टी’ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को मिला प्रथम पुरस्कार

Font Size

कडक़ती ठंड के बीच जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस व बच्चों ने दिखाया जलवा 

गुरुद्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला के विद्यार्थियों की  ‘वंदे मातरम’ प्रस्तुति दूसरे स्थान रही

आरबीएसएम स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘विजय पथ’ थीम पर आधारित प्रस्तुति देकर तीसरा स्थान किया हासिल 

शंकर शर्मा/ संवाददाता 

गुरुग्राम, 26 जनवरी। कडक़ती ठंड के बीच आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने गुरुग्राम के ताऊदेवी लाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रोड़ सेफ्टी’ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर गुरुद्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला तथा आरबीएसएम स्कूल भौंडसी रहा। गुरुद्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला के विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम’ तथा आरबीएसएम स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘विजय पथ’ थीम पर आधारित प्रस्तुति दी। तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सैक्टर-43 के  हरियाणवी डांस को मिला। 
 
जिला के सभी स्कूलों के साथ ही परेड की टुकडिय़ों में भाग लेने वाले पुलिस बल के  महिला व पुरूष सदस्यों का भी 27 जनवरी को अवकाश घोषित। 
 
69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में  विभिन्न स्कूलों के 4100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों से हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा खासे प्रभावित नज़र आए और कई बार तालियां बजाकर बच्चों की हौंसला अफजाई की। समारोह में वैल्फयर सैंटर फार पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग एम्पेयरमेंट तथा एआईसीबी कैप्टन चंदनलाल ब्लाइंड स्कूल बहरामपुर के दिव्यांग बच्चों द्वारा इंडियन साइन लैग्वेज में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। शिक्षा मंत्री ने वैल्फयर सैंटर फार पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग एम्पेयरमेंट की सामाजिक गतिविधियों के लिए उन्हें 2 लाख रूपये की राशि भेंट करने की घोषणा की।
 
 इन प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर समारोह में उपस्थित सवाईंमाधोपुर के भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने भाग लेने वाले सभी 4100 बच्चों को एक बैग, गीता, डायरी तथा पैन देने की घोषणा की। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने 27 जनवरी को जिला के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया। 

 

समारोह में देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

 
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रोड़ सेफ्टी’ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को मिला प्रथम पुरस्कार 2समारोह में हुडा जिमखाना क्लब, सैक्टर-4 के प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। एक्रोबैटिक्स में सभी प्रतिभागियों ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। समारोह में गुरुद्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल भांगरौला द्वारा ‘वंदे मातरम’ थीम पर आधारित प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल घोषगढ़ द्वारा राजस्थानी पृष्ठभूमि से कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे-काल्यो कूद पड़ो मेलो में। समारोह में गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रोड़ सेफ्टी’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसने दर्शको की खूब तालियां बटौरी। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी गई जिसका थीम
‘विजय पथ’ था। गुरुनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल, माडूमल स्कूल तथा एसडी गल्र्स स्कूल द्वारा गिद्द व भागड़ा की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृ तिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुति राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुशांत लोक सैक्टर-43 द्वारा दी गई जिन्होंने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस प्रस्तुति में विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा की संस्कृति का जीवंत चित्रण किया गया था जिसके बोल थे- भारत के कोने कोने में धूम मची हरियाणा की, बीन, बांसुरी , ढोल नगाड़े गूंज सुणो हरियाणा की। 
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ‘रोड़ सेफ्टी’ थीम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को मिला प्रथम पुरस्कार 3
समारोह में विभिन्न टुकडिय़ो द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। मार्च पास्ट में पहला स्थान गल्र्स गाइड की टुकड़ी को मिला। दूसरे स्थान पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम पुरूष वर्ग की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान स्काऊट्स की टुकड़ी को मिला। 
इसी प्रकार, समारोह में प्रदर्शित झांकियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण/हरेडा की झांकी को पहला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर जिला रैडक्रास तथा सर्वशिक्षा अभियान की झांकी रही। लेफ्टिेनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल ट्रॉफी एनसीसी जूनियर डिवीजन की टुकड़ी को दी गई। 

You cannot copy content of this page