सेना ने हमले की वीडियो सरकार को सौंपी

Font Size

निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन किया गया : हंसराज अहीर hansraj-ahir-1

नई दिल्‍ली : एलओसी के पास आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के सबूत सार्वजनिक किए जाने की मांगों के बीच सेना ने तय प्रक्रिया के अनुसार सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो क्लिप सरकार को सौंप दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने दी है.

अहीर के अनुसार इस तरह के मुद्दों को रखने की एक प्रक्रिया होती है, जिसका सेना और सरकार पालन करते हैं. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि सभी को सरकार पर भरोसा होना चाहिए और सेना को अपने हिसाब से विना किसी हस्तक्षेप के निर्णय लेने देना चाहिए.

अहीर ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि स्ट्राइक कि जानकारी डीजीएमओ ने दी, रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री या गृहमंत्री ने नहीं. इस स्ट्राइक से सीधा सम्बन्ध रखने वाले डीजीएमओ ने मीडिया को वास्तविकता से अवगत कराया. यही सही तरीका था और सेना ने यही किया . उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब लिखित दस्तावेज जमा करने कि परपरा थी. अब समय बदल गया है. अब क्लिप दी जाती हैं और क्लिप दी गई है.
उल्लेखनीय है कि अहीर और रिजिजू के बयान ऐसे समय में आए हैं, जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सेना की हालिया कार्रवाई के फुटेज जारी करने की मांग कुछ राजनेताओं द्वारा सरकार से की जा रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार को इस मामले पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए थे. पहेल दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने यह मामला उठाया फिर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कार्रवाई को फर्जी करार दिया था. भाजपा ने इस हरकत कि कड़ी आलोचना की और खुद निरुपम की पार्टी ने उनके बयान से पूरी तरह खुद को अलग कर लिया.

You cannot copy content of this page