खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटवाने के लिए प्रयासरत : मुख्यमंत्री

Font Size
 
मनोहर लाल ने  गुरूग्राम में दिल्ली -जयपुर हाईवे पर किया नव निर्मित दो अंडरपासो का लोकार्पण 
 
कहा बाकि अंडरपास भी होंगे 31 मार्च तक पूरे 
 
खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटवाने के लिए प्रयासरत : मुख्यमंत्री 2
Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal inaugurating the Underpass for improvement of existing junctions at Signature Tower Chowk in Gurugram on January 22, 2018. Union Minister of State for Road Transport and Highways, Mr Mansukh L. Mandaviya, Union Minister of State for Planning, Chemicals and Fertilizers, Rao Inderjit Singh and Public Works Minister (Building and Roads), Rao Narbir Singh are also seen in the picture.

 

 

 

गुरूग्राम, 22 जनवरी – हरियाणा सरकार खेड़की दौला टोल प्लाजा को पूर्ण रूप से हटवाने के लिए प्रयासरत है I यह घोषणा आज स्वयं हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में पत्रकारों से बात करते हुए की I मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटवाने के लिए कन्सेशनेर से बात चल रही है और यदि कन्सेशनेर से समझौता हो जाता है तो यह टोल पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगा I इस टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए भी गांव सहरावण में जमीन की पहचान कर ली गयी है और उसे हस्तांतरित करने के लिए पंचायत ने  प्रस्ताव भी पारित करके दे दिया है, जिसे स्वीकृति के लिए पंचायत विभाग के निदेशक के पास भेजा हुआ है I मुख्यमंत्री का कहना है कि दोनों ही स्थिति में यह टोल यहाँ से हटेगा I 

मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम में दिल्ली -जयपुर हाईवे पर नव निर्मित दो अंडरपासो का लोकार्पण करने आये थे I उन्होंने आज सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक पर अंडरपासो का लोकार्पण किया, जीनका निर्माण इन चौकों के सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत किया गया है I
 
उन्होंने कहा कि इन अंडर पास के शुरू होने से नए गुरूग्राम और पुराने गुरूग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आवागमन सुचारु होगा I साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पडऩे वाले गुरुग्राम शहर के तीन मुख्य चौराहों-इफको चौक, सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक  पर प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को  राहत दिलाने के लिए तीनो चौंको के सुधार का कार्य शुरू करवाया। इनमें से दो चौंकों पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन आज किया गया है । उन्होंने कहा कि इफ्को चौंक के सुधारीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने को है और उसका तथा हीरो होंडा चौक पर अंडरपास का निर्माण 31 मार्च तक पूरा हो जाएंगा। उन्होने बताया कि इफ्को चौंक पर निर्माण में पैट्रोल पंप बाधा है, जिसे दूर करने की प्रक्रिया चल रही है।
पद्मावत फिल्म के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री मनोहर लाल ने कहा कि सर्वोच्य न्यायालय के आदेश हमारे लिए मान्य है, जो थिएटर मालिक अपील को मानकर यह फिल्म नहीं चलाएगे तो अच्छा और जो चलाना चाहते है उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी I जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत का कहना है कि ये परियोजनाएं केन्द्र सरकार की है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रशासनिक बाते है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिये I 
महिला सुरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया की प्रदेश में पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है और बलात्कार से संबंधित अगले विधानसभा सत्र में सख्त  कानून का बिल लेकर आएंगे I  उन्होंने कहा कि 12 साल से छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के लिए कैपिटल पनिशमेंट अर्थात मृत्यु दंड का प्रावधान किया जाएगा I 
दिल्ली में संसदीय सचिवों को लाभ का पद मानते हुए उन पदों पर नियुक्त विधायकों की  सदस्यता रद्द की जा रही है, तो क्या हरियाणा में भी संसदीय सचिव तथा मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त हुए विधायकों की भी क्या सदस्यता रद्द हो सकती है, इस बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली में स्थिति अलग अलग है I  दिल्ली में इस प्रकार का कोई कानून नहीं था लेकिन हमारे यहां कानून पहले से ही है तथा कोर्ट ने जब हटाने को कहा तो हमने संसदीय सचिव तथा मुख्य संसदीय सचिवों को हटा दिया I 
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर के जो काम शुरू हुए थे, वे  पूरे होते जा रहे हैं I उनमें से ही दो अंडर पासो  का आज उद्घाटन किया गया है I इनसे पुराने और नए गुरूग्राम के बीच कनेक्टिविटी ठीक हो जाएगी I  उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में उद्योग विहार क्षेत्र को नए गुरूग्राम  से जोड़ने के लिए एंबिएंस मॉल के सामने फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है और सोहना रोड पर वाटिका चौक से शुरू होने वाले एलिवेटेड हाईवे पर भी निर्माण कार्य मार्च तक शुरू हो जाएगा I उन्होंने यह भी  बताया कि गुरूग्राम मैं ने एनपीआर, एसपीआर और  सीपीआर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है I 
 आज के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मांडवीय, केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के लोक निर्माण, वन, नागरिक उड्डयन तथा आर्किटेक्चर मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ  के चेयरमैन जी एल शर्मा, हरियाणा खादी बोर्ड की चेयर पर्सन गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, मार्केट कमेटी फारुख नगर के चेयरमैन वीरेंद्र यादव, भाजपा सहप्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, महिला विंग की उपाध्यक्ष मीनू शर्मा, शीतला माता बोर्ड की सदस्य अनु यादव, नगर निगम पार्षद अनूप भाम्भू, अश्वनी शर्मा व कुलदीप यादव, कार्यस्थल पर  यौन शोषण मामलो के लिए गठित जिला स्तरीय कंप्लेंट कमेटी के चेयरमैन अनुराधा शर्मा, भाजपा नेता अनिल यादव सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी एके शर्मा, उप महाप्रबंधक पी के  कौशिक, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर, गुरूग्राम मंडल के आयुक्त डॉक्टर डी सुरेश, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी गण व जिला भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page