Font Size
15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
नगराधीश कार्यालय के कमरा नंबर 112 में आवेदन होंगे जमा
गुरूग्राम 04 जनवरी। गुरुग्राम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 15 जनवरी तक नगराधीश कार्यालय के कमरा नंबर 112 में आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश मनीषा शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर की जाने वाली नई पहल में जिला में सीएसआर के तहत श्रेष्ठ काम करने वाले तीन एनजीओ व कार्पोरेट कंपनियों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने यहां कम्पोस्ट प्लांट लगाने तथा कचरा अलग-अलग करने का काम करवाने वाली तीन आरडब्ल्यूए, श्रेष्ठ सफाई करने वाले तीन सफाई कर्मी, प्राईमरी, सकेण्डी तथा हायर एजुकेशन में से तीन शिक्षकों तथा जिला का नाम रोशन करने वाले उत्कृष्ट खिलाडिय़ों तथा अचीवर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस बारे में अपनी विस्तृत टिप्पणी एवं पूर्ण तथ्यों सहित अपने नाम लघु सचिवालय स्थित नगराधीश कार्यालय के कमरा नं-112, प्रथम तल पर 15 जनवरी से पहले भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, आवेदन के लिए ईमेल पर भी आवश्यक दस्तावेज भेजकर आवेदन किया जा सकता है जिनका चयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, नगराधीश मनीषा शर्मा, तथा नगर निगम के एडीशनल मुनीसिपल कमीशनर वाई एस गुप्ता की कमेटी बनाई गई है।