राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद से मिले चौधरी आफताब अहमद

Font Size

पूर्व मंत्री ने इलाके, प्रदेश व देश के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की व कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया

यूनुस अलवी 

 
मेवात : पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बीजेपी सरकार देश के लोगों में जहर घोलने का काम कर रही है। देश के भाईचारे को फिरकापरस्त ताकतों द्वारा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
अल्पसंख्यक समुदाय व अन्य समुदाय के मौलिक अधिकारों के हनन पर भाजपा सरकार गैरजिम्मेदाराना रवैया अपना रही है।
 
 
पूर्व मंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आज देश का हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। ये पहली ऐसी सरकार है जो रोजगार मुहैया कराने के बजाय लोगों के रोजगार छीन रही है।
 
महंगाई आसमान छू रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, ना उचित बिजली है ना पानी है, जवान शहीद हो रहै हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को वायदों में फसा कर सत्ता हासिल की थी लेकिन अब उन वायदों को जुमला बता कर अपना पीछा छुड़ा रही है।
 
 श्री आजाद ने पूर्व मंत्री को आश्वस्त किया है कि वो राज्य सभा में भाजपा की गलत नीति व नियत का पुरज़ोर विरोध करते रहै हैं और आगे भी करेंगे। आफताब अहमद ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को मेवात आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
 
चौधरी आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुलाम नबी आज़ाद ने देश के जनहितेषी मुद्दों को उठाने के साथ वो अल्पसंख्यक समुदाय के मौलिक अधिकारों के मामलों को भी मजबूती से राज्य सभा में उठाने का आश्वासन दिया है, मेवात व हरियाणा के जनमानस के मुद्दों पर गुलाम नबी बेहद गंभीर है।
 
इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ हथीन से कांग्रेस नेता चौ इसराईल कोट पी सी सी सदस्य, चौ महताब अहमद पी सी सी सदस्य, रफीक पूर्व महासचिव पी सी सी, जावेद चैयरमेन, अय्यूब सहरावत, राशीद आदि मौजूद थे।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद से मिले चौधरी आफताब अहमद 2

You cannot copy content of this page