Font Size
: मेवात मॉडल स्कूल में अब तीन-चार लडकियों की मौत हो चुकी है
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात मॉडल स्कूल नूंह में बारवीं कक्षा में पडने वाली छात्रा रेनू की हत्या के मामले में एक सप्ताह तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से पीडित परिवार में सरकार और प्रशासन के खिलाफ भारी रौष है। वहीं मेवात के युवाओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुऐ कहा कि अब तक मेवात मॉडल स्कूल में चार लडकियों की हत्या हो गई है जिनको आत्म हत्या करार देकर उनको दबा दिया जाता है। रेनू हत्या मामले को भी आत्म हत्या करार देकर प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है।
मेवात युवा टीम के वरिष्ट सदस्य अबु-बुरहान सलंबा का कहना है कि मेवात मॉडल स्कूल में आऐ दिन लडकियों की हत्या हो रही है जिसकी वजह से मेवात के लोगों स्कूलों के प्रति नफरत फैल रही है। उन्होने बारहवीं कक्षा की छात्रा रेनू सहित सभी लडकियों के मौत होने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहींं किया गया तो मेवात की युवा टीम पीडित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
आप को बता दें कि नूंह के सद्दीक नगर में रहने वाले रेणू पुत्री रोहताश की गत 25 दिसंबर को हत्या कर होस्टल के पंखे से लटका दिया गया था। रेनू नूंह के मेवात मॉडल स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढती थी और स्कूल के ही हॉस्टल में रहती थी। मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर स्कूल के प्रिसिपल, अध्यापक, पीटीआई और वार्डन सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।