हरियाणा में भ्रष्टाचार कम हुआ : मनोहरलाल

Font Size
– भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने के लिए कैरेट एंड स्टिक की पॉलिसी अपनाई जाएगी।
– मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के सबसे बड़े लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन और आबकारी एवं कराधान भवन का किया शिलान्यास।
– विश्राम गृह के निर्माण में 6 करोड़ रूपये की हुई बचत। 
– देशवासियों का विश्वास भाजपा में बना, कांग्रेस के किले ढह रहे हैं- श्री मनोहर लाल ।
– विपक्ष के बहकावे में ना आएं, मुख्यमंत्री ने लोगों से किया आह्वान। 
 
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केे भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के संकल्प पर चलते हुए वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में भ्रष्टाचार काफी कम हुआ है। उन्होंने एक मैगजीन मे छपे सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि पहले हरियाणा में भ्रष्टाचार 51 प्रतिशत था जो अब 31 प्रतिशत घटकर लगभग 20 प्रतिशत ही रह गया है। हमें इस 20 प्रतिशत को भी खत्म करना है, इसके लिए ‘कैरेट एंड स्टिक’ पॉलिसी अपनाई जाएगी।
श्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम के नवनिर्मित स्वर्ण जयंती राजकीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर आबकारी एवं कराधान भवन का शिलान्यास भी किया जो सैक्टर-32 में लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसके प्रथम चरण पर लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत आएगी। 
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में बनाए गए लगभग 100 कमरों के इस नए विश्राम गृह का विभाग द्वारा लगभग 40.80 करोड़ रूपये का एस्टीमेट बनाया गया था लेकिन इसका निर्माण 35 करोड़ रूपये में ही पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार विभाग ने इसके निर्माण में 6 करोड़ रूपये की बचत की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब दृश्य बदल चुका है, बहुत सारे विकास के काम अनुमानत लागत से कम खर्च में पूरे किए गए है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पंचकूला में लघु सचिवालय का निर्माण पूरा किया गया जिसमें 41 करोड़ रूपये की जगह 26 करोड़ रूपये ही लगे और 15 करोड़ रूपये की बचत हुई। झज्जर में भी नए बस अड्डे का निर्माण में भी 9 करोड़ रूपये की बचत हुई । यह बचत का पैसा और कहीं विकास कार्यों में काम आ जाएगा। 
श्री मनोहर लाल आज गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से सीधे गुरुग्राम आए थे। वे काफी उत्साहित दिखे और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के 29 प्रांतो में से 19 प्रांतो में भाजपा व सहयोगी दलों की सरकारें बन गई हैं। जनता की सेवा करने का जो संकल्प है उसके कारण देश में भाजपा की लहर है क्योंकि अब देशवासी महसूस करने लगे हैं कि देश आजाद 1947 में हुआ था परंतु वास्तविक आजादी अब मिली है। उन्होंने कहा कि देशवासियों का विश्वास भाजपा में बना है जिसके कारण कांग्रेस के किले ढह रहे हैं और एक के बाद एक प्रदेश में सरकार बनाकर भाजपा आगे बढ़ रही है। यदि इसी गति से चलते रहे तो आने वाले 5 वर्षों में देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प पूरा हो जाएगा। विपक्ष पर भी तंज कसते हुए श्री मनोहर लाल ने लोगों को आगाह किया कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। विपक्ष को छोटे-मोटे मुद्दें में लगे रहने दें, विरोध करना उनका काम है परंतु हमें आगे बढऩा है, बढ़ते रहेेंगे। 
गुरुग्राम को प्रदेश का आइकन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बाद दुनिया के लोग गुरु ग्राम का नाम जानते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मेें प्रदेश का लोक निर्माण विभाग का सबसे बड़ा विश्राम गृह बनाकर राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम को केन्द्र बनाने की पहल की है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से उन्होंने गुरुग्राम जिला को स्वयं अपने पास रखा हुआ है। साथ ही बताया कि वर्तमान  राज्य सरकार ने पिछली सरकार के अधूरे छोड़े गए पुराने विकास कार्यों से गतिरोध हटवाकर पूरा करवाया, सुविधाएं बढऩे से लोगों का आकर्षण भी बढ़ता है। 
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा रखी गई मांगो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के लिए जमीन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ट्रांसफर कर दी गई है, यह टोल जल्द ही शिफ्ट होने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगामी 31 मार्च से पहले जिला के गांव कांकरौला-भांगरौला में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने की घोषणा के साथ फरूखनगर ब्लॉक में भी एक कॉलेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के सदर बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने का भी ऐलान किया। राव नरबीर सिंह द्वारा गुरुग्राम में एक बेहतरीन मल्टी स्पेशयलिटी नागरिक अस्पताल बनवाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं मे यहां इजाफा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से बात करेंगे। उन्होंने मैट्रो की व्यवस्था को भी आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैट्रो की क्नेक्टिविटी मानेसर, बावल तथा गुरुग्राम पुराने शहर तक भी ले जाई जाएगी। इसके अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद को मैट्रो से जोडऩे की योजना भी विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला मे एक हज़ार एकड़ में ग्लोबल सिटी बनेगी जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। 
आबकारी एंव कराधान विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर सैक्टर-32 में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजस्व में गुरुग्राम 25 प्रतिशत का योगदान देता है और गुरुग्राम प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। जीएसटी लागू होने के बाद लगभग 35 हज़ार व्यापारियों ने गुरुग्राम से पंजीकरण करवाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में आबकारी एवं कराधान विभाग का कार्यालय किराए के भवन में चल रहा है जिसका सालाना किराया लगभग 2 करोड़ रूपये है। 
इससे पूर्व, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज जिस लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन हुआ है, ऐसी व्यवस्था यहां पर 20-25 वर्ष पहले हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय में गुरुग्राम उपेक्षित रहा, अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में काम होने शुरू हुए तो लोगों को लगा कि यहां बहुत काम हो रहे हैं पंरतु लोगों को वर्तमान सरकार से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खजाने में आधा पैसा गुरुग्राम देता है। उन्होंने मुख्यंत्री को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की दयनीय स्थिति के बारे मे अवगत करवाया और कहा कि इस पर पैसा लगाने से कोई फायदा नही, अपितु साथ लगते राजकीय विद्यालय की जमीन लेकर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने की जरूरत है। स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान नागरिक अस्पताल के सुधारीकरण पर कांग्रेस शासन काल में 16 करोड़ रूपये खर्च किए गए परंतु सुधार नही हुआ। उन्होंने कहा कि बड़े प्राइवेट अस्पताल 10 से 15 लाख रूपये में बुखार उतारते हैं जो गरीबों की पहुंच से बाहर है। उन्होंने गुरुग्राम के महत्व के हिसाब से यहां नया बस-अड्डा बनवाने की मांग भी रखी और बताया कि वर्तमान बस-अड्डा बहुत खराब स्थिति में है। उन्होंने यह कहते हुए कि फरूखनगर ब्लॉक ही शायद प्रदेश का ऐसा ब्लॉक है जिसमें एक भी कॉलेज नही है, वहां कॉलेज बनवाने की मांग भी रखी। 
इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, हरियाणा डेयरी प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, जिला परिषद् अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री मनोज शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, सह प्रभारी जितेन्द्र चौहान, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की सदस्य अन्नु यादव, महिला जिला अध्यक्ष बबीता कराना, फरूखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विरेन्द्र यादव, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त डा. डी सुरेश, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page