उप मुख्यमंत्री सहित 20 मंत्रियों ने ली शपथ
गांधीनगर : गुजरात में एक बार फिर भाजपा ने आज सत्ता संभाल ली. विजय रूपाणी ने आज सीएम के रूप में शपथ ली जबकि डिप्टी सीएम के रूप में नितिन पटेल ने शपथ ली ।शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबने पटेल, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला और पूर्व केशुभाई पटेल मौजूद रहे. गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, उत्तराखंड के सीेम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ.रमन सिंह मौजूद रहे. विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पहुंचे. नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात आए.
विजय रूपाणी सीएम की ये दूसरी पारी शुरू कर रहे हैं जबकि बीजेपी की लगातार राज्य में छठी बार सरकार बनी है। आज रूपाणी कैबिनेट में 9 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री बनाए गए है। आज के शपथग्रहण समारोह में रूपाणी समेत कुल 20 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 5 पाटीदार कैबिनेट मंत्री बने हैं और 1 पाटीदार को राज्यमंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी शामिल किया गए हैं. रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने दिलाई।
कैबिनेट मंत्रीः नितिन पटेल (डिप्टी सीएम), आर.सी.फल्दू, जयेश रदाड़िया, भूपेंद्र चूड़ास्मा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, ईश्वर भाई परमार
राज्यमंत्रीः प्रदीप सिंह जाडेजा, परबत पटेल, जयद्रथ सिंह परमार, रमणलाल पाटकर, पुरुषोत्तम सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, वसनभाई अहिर, किशोर कनानी, बच्चू भाई खाबड़, विभावरी बेन दवे