रिलायंस समूह ने कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी पर 5,000 करोड़ का मुकदमा ठोका

Font Size

अहमदाबाद :  मिडिया की खबर के अनुसार अनिल अंबानी वाले रिलायंस समूह ने कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कंपनी ने सिंघवी परगुजरात चुनाव केदौरान निराधार, अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है । खबर में कहा गया है कि रिलायंस समूह की ओर से यह मुकदमा गुजरात उच्च न्यायालय में दायर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सिंघवी ने गत 30 नवंबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि वे लोगों को यह कह कर ‘मूर्ख’ बना रहे हैं कि सरकार ने बड़े कर्जदारों का कर्ज माफ नहीं किया है।

सिंघवी ने यह भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने बड़ी कंपनियों का कुल 1.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। उन्होंने कहा था कि इनमें शीर्ष की 50 कंपनियों पर बैंकों का कुल 8.35 लाख करोड़ बकाया है। इनमें से शीर्ष तीन कंपनियां गुजरात की है, जिनके नाम रिलांयस (अनिल अंबानी समूह), अडानी और एस्सार हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि उन पर कुल 3 लाख करोड़ रुपये का बकाया है.

 

You cannot copy content of this page