गुरूग्राम, 15 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमों ने आज स्थानीय सदर बाजार, महावीर चौक, सुभाष चौक, सैक्टर-56/57 चौक सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
एक ओर जहां जूनियर इंजीनियर अरूणदीप की टीम ने सदर बाजार में दुकानों के बाहर रेहड़ी-पटरी के माध्यम से किया गया अतिक्रमण हटाया, वहीं जूनियर इंजीनियर रोहित की टीम ने 56/57 चौक से अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ा। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत की टीम ने सुभाष चौक से रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा ढ़ाबों, होर्डिंग बोर्ड सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर के निर्देश पर गठित इनफोर्समैंट टीमें डीटीपी मोहन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में सडक़ों एवं फुटपाथों तथा बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अतिक्रमण को हटाने के साथ ही दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी अतिक्रमण करने वालों को दी जा रही है। साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त करके उन पर जुर्माना भी किया जाता है।