मेवात के तालीम की अलवर में पुलिस मुठभेड में मौत

Font Size

 : तालीम और उसके साथियों पर गोतस्करी करने का आरोप 

यूनुस अलवी

अलवर/मेवात :   नूंह जिला के गांव सालाहेडी गांव निवासी 25 वर्षीय तालीम पुत्र शरीफ की अलवर पुलिस ने इंकांउटर में मार गिराया तथा करीब चार-पांच लोग भागने में सफल रहे। अलवर पुलिस गोतस्करी करने, पुलिस पर फाईरिंग करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी आधा दर्जन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया है।
  अलवर के ऐडिश्रल एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि रात के करीब दो बजे सूचना मिली की कुछ लोग अलवर के अरावली विहार सिगमा इलाके में एक टाटा 407 टेंपू में गायों को भरकर ले जा रहे हैं। आरोपियों को पकडने के लिए कंट्रोल रूम ने रात्री गस्त पर कार्यत पुलिस टीम को सूचना दी जिसके आधार पर तीन जगह नाकेबंदी की गई। उन्होने बताया कि जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकडने के लिए अरवली विहार सिगमा पहुचे तो आरोपियों ने पुलिस पर फाईरिंग कर नाके तोड कर निकले गऐ। उसके बाद आरोपियों ने एसएमडी सर्किल पर भी पुलिस पर फाईरिंग कर नाका तोडा। जैसे ही आरोपी जनता विहार कॉलोनी के पास लगाऐ नाके पर पहुंचे तो वहां पर भी आरोपियों ने पुलिस पर सीधी फाईरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आरोपियों पर जवाबी फाईरिंग की जिसमें एक तालीम नाम के युवक की मौत हो गई बाकी रात का फायदा उठाकर फरार हो गऐ। एएसपी ने बताया कि टेंपू में पांच गाऐ भरी हुई है जिनको टेंपू में बांधकर पटका हुआ है। उनमें से कई गाऐ घायल हैं। पशु चिक्तिसक से उनका इलाज कराया जा रहा है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है।
 
 
यह खबर भी पढ़ें :  पहले पहलू फिर उमर अब तालीम का मर्डर है या कुछ और, अलवर में आठ महिने के अंदर गाय के नाम पर तीन की मौत ,  : https://thepublicworld.com/archives/25212 

You cannot copy content of this page