26 नवंबर को जनपद गाजियाबाद में होंगे निकाय चुनाव
नामांकन की प्रक्रिया 1 नवंबर से 11 नवंबर तक
11 नवंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे
1 दिसंबर को मतगणना होगी
चौधरी खालिद
गाजियाबाद : आगामी 26 नवंबर को जनपद गाजियाबाद में निकाय चुनाव होने हैं ।जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है गाजियाबाद की जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि गाजियाबाद के कुल 9 निकाय चुनाव होने हैं ।जिनमें एक नगर निगम और चार नगर परिषद इसके अलावा चार नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।
26 नवंबर को होने वाले निकाय चुनावों को लेकर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिसके लिए निर्वाचन हेतु नामांकन की कार्रवाई 1 नवंबर से 11 नवंबर सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक की जाएगी। जिसमें 1 नवंबर से 7 नवंबर तक नगर निगम के लिए महापौर एवं पार्षद पद के लिए नामांकन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नॉमिनेशन की स्कूटनी की जाएगी ।इसके अलावा 10 नवंबर को नाम वापसी की तारीख निश्चित की गई है। और 11 नवंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।उसके बाद 26 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से समाप्ति तक मतगणना होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को सुबह 7 बजे विशेष केंद्रीय विद्यालय से 7बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल को रवाना हो जाएंगी। और मतदान के बाद मतपेटियों को अलग-अलग सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि नगर निगम गाजियाबाद के मेयर एवं पार्षद का चुनाव ईवीएम मशीनों के द्वारा होगा। जबकि नगर पालिका नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपरों के द्वारा कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगम चुनाव में कुल 12880 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ।जबकि 250 कर्मियों की अतिरिक्त मांग अन्य जनपदों से भी की गई है ।उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में कुल 13 लाख 56843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि मोदी नगर नगर पालिका के लिए 110783 जबकि खोड़ा नगरपालिका के लिए 155681 इसके अलावा लोनी नगर पंचायत में कुल 408252 और निवाड़ी में 7507 पतला में 7755 फरीद नगर में 9561 जबकि डासना में 29355 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
उधर सुरक्षा की दृष्टि से प्रेस वार्ता में मौजूद एसएसपी हरि नारायण सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कराए जाने के लिए सभी तरह की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गैर कानूनी हरकतें करने वालों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की भी पूरी तैयारी की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान अपरजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह वर्मा एसपी राजीव कुमार एवं निकाय चुनाव प्रभारी विशाल सिंह भी मौजूद रहे।