तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह रनों से पराजित किया
कानपुर। भारत की क्रिकेट टीम जब खेलती है तो कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती है. कुछ ऐसा ही रविवार को तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह रनों से पराजित कर किया है. भारत ने आज तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अब भारत ने लगातार सात द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. उल्लेखनीय है कि इस जीत से भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बन गया.
गौरतलब है कि द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीतने की शुरुआत महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में साल 2016 में हुई थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तब यह घटना जिम्बाब्वे में हुई थी. तब धौनी की टीम ने जिम्बाब्वे को 3-0 मात दे कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर ली थी. फिर 2016 में ही किवी टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से भारतीय टीम ने परास्त कर रिकॉर्ड बनाया था. फिर कोहली ने कप्तानी संभाली और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से विजय पताका फहराया था .