गुरुग्राम में शतरंज का महाकुम्भ 2 नवंबर से : नरेश शर्मा

Font Size

 

गुरुग्राम । हरियाणा में जहाँ एक तरफ खेलों का महाकुम्भ चल रहा है वहीँ दूसरी तरफ गुरुग्राम शतरंज के महाकुम्भ के लिए तैयार है |

2 नवंबर से सेक्टर 45  ग्रीनवुड सिटी  स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में देश भर के लगभग 400 नन्हे मुन्हे शतरंज के खिलाडी अपना जोहर दिखाएंगे | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति  के अनुसार 2 नवंबर से 10 नवंबर तक 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों की शतरंज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी  जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव को दी गयी है | शतरंज की  राष्ट्रीय  संस्था आल इंडिया चैस फेडरेशन और खेल मंत्रालय भारतीय सरकार  से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 400 नन्हे शतरंज  खिलाडी अपना जोहर दिखाएंगे | 2 नवंबर गुरूवार को दोपहर एक बजे हरियाणा सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे | इस अवसर पर आल इंडिया चैस फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री भारत सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे | प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 10 नवंबर को दोपहर तीन बजे होगा और प्रसिद्द उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री पवन जिंदल पुरस्कार वितरण करेंगे | प्रतियोगिता को सुचारु सूप से चलाने के लिए दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान श्री राजू वर्मा ने श्री विजय गुप्ता की अध्यक्षता में  एक कमिटी का गठन किया है जिसमें सर्वश्री राजपाल चौहान, राकेश चावला, अनिल परनामी, सतीश सिंगला, जतिन गुप्ता, राजीव अहलावत को शामिल किया गया है | आल इंडिया चैस फेडरेशन की तरफ से चंडीगढ़ के श्री विपनेश भरद्वाज को चीफ ऑर्बिटर और दिल्ली के श्री राज कुमार और श्री जितेंदर चौधरी को डिप्टी ऑर्बिटर नियुक्त किया गया है | प्रतियोगिता में दो लाख रूपये नकद पुरस्कार राशि के रूप में वितरित किये जायेंगे |

श्री नरेश शर्मा ने बताया की शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे के नियमों के तहत इस प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जायेंगे | एक जनवरी 2008 को या उसके बाद जन्म लेने वाली खिलाडी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं |

You cannot copy content of this page