नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अंततः पुरानी कारों में सीएनजी किट्स फिटिंग पर लगाये गए प्रतिबन्ध को हटाने का फैसला लिया है.दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि सरकार इसके लिए तैयार है.
उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध में सीएनजी रेट्रो फिटिंग सेंटर एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली सचिवालय के आगे प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इस फैसले से उनका जीवन यापन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. उन्होंने इस प्रतिबन्ध को हटाने कि मांग की.
अब दिल्ली के सरकार के मंत्री श्री जैन का कहना है कि इसे हटाया जायेगा क्योकिं पुरानी करों एवं सीएनजी रेट्रो फिटिंग सेंटर के रिकॉर्ड की जानकारी ऑनलाइन राखी जाएगी. उन्होंने बताया है कि ट्रांसपोर्ट विभाग एक सॉफ्टवेर पर काम कर रहा है जिससे यह संभव हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरककर ने यह प्रतिबन्ध इसी साल जून में लगाया था.