लोढा समिति के निर्देशों का पालन करने के आदेश
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बीसीसीआई को कड़ी फटकार लगाई. अदालत ने अपने पिछले आदेश को अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. लोढा समिति ने शीर्ष अदालत के निर्देश का पालन नहीं करने की शिकायत की थी और क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर व सचिव अजय शिर्के सहित सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की थी.
ईमेल या अन्य पत्रों का भी जवाब नहीं देते
उल्लेखनीय है कि आर एम् लोढा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। उनकी ओर से यह कहा गया था कि बीसीसीआई उन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. यह भी कहा था कि लोढा समिति के सदस्यों के अधिकार को नजरंदाज किया जा रहा है. यहाँ तक कि ईमेल या अन्य पत्रों का भी वे जवाब नहीं देते हैं.
अदालत के आदेश का निरादर करना बताया
लोढा समिति ने इसे अदालत के आदेश का निरादर करना बताया है. समिति की इस रिपोर्ट पर विचार करते हुए चिएह जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीसीसीआई को अदालत के निर्देशों का पालन करने कि नसीहत दी. पीठ ने स्पष्ट कर दिया कि बीसीसीआई लोढा समिति से खुद को ऊपर न समझें. दूसरी तरफ बीसीसीआई की तरफ से उपस्थित वरिष्ठ वकील अरविंद दातर ने आश्वस्त किया कि बीसीसीआई ने अधिकतर निर्देशों का पालन किया है. और अन्य निर्देशों का भी पालन करेंगे।