बेंगलुरु : पाकिस्तान के आतंकी रवैये का सीधा असर अब दोनों देशों के कलाकारों की गतिविधियों पर भी होने लगा है. इसका पहला निशाना तो करण जौहर की फ़िल्म बनी और अब पाकिस्तानी सिंगर शफाकत अमानत अली के बंगलुरु में होने वाले कंसर्ट पर पड़ा है. बताया जाता कि यह कंसर्ट अब रद्द कर दिया गया है.
लगता है कि उरी हमले के परिप्रेक्ष्य में विरोध के कर्ण इसे रद्द कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि यह कंसर्ट शुक्रवार को होना था जो अब नहीं होगा. रादिओं मिर्ची के ग्रुप सेल्स मेनेजर श्रीनिवास ने ट्विट में कहा है कि उरी हमले की दृष्टि से ही इसे रद्द किया गया है. हालाँकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि यह फैसला २० सितम्बर को ही ले लिया गया था. दिसरी तरफ बजरंग दल के अध्यक्ष सूर्यनारायण ने कहा है कि पाकिस्तानी सिंगर को भारत में बुलाने की कोई जरूरत नहीं है.
शफाकत अमानत अली का बंगलुरु कंसर्ट रद्द
Font Size