जय भारत मारुति कम्पनी के 50 ठिकाने पर आई टी का छापा

Font Size

कम्पनी के टॉयलेट से सात करोड़ की नकदी जब्त, तीन किलो सोना भी मिले

 नई दिल्ली: आयकर विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम सहित कई शहरों में एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी के 50 से अधिक जगहों ठिकाने पर छापेमारी की. इस सघन कार्रवाई में विभाग ने सात करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है . आईटी अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर मीडिया जानकारी दी कि ये छापेमारी दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एवं नोएडा में जय भारत मारुति समूह के कार्यालयों और उनसे जुड़े ठिकाने पर की गई.

विभाग की टीम ने कम्पनी के टॉयलेट से सात करोड़ नगदी बरामद की है जबकि तीन किलो सोना भी मिले हैं.

 आईटी अधिकारियों के अनुसार, जय भारत मारुति समूह, मारुति सुजुकी और अशोक लेलैंड जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करता है. हालाँकि आई टी अधिकारी ने यह खुलासा किया है कि यह कार्रवाई गुरुवार से ही चल रही है.

You cannot copy content of this page