स्टारेक्स विश्वविद्यालय में करवाचैथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

Font Size

कु. आश्मिता प्रथम रही जबकि ज्योति व कु. आशा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया

गुरुग्राम ब्रेकिंग : स्टारेक्स विश्वविद्यालय, गुरूग्राम Starex University के ‘चाणक्य हाॅल’ में करवाचैथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अशोक दिवाकर तथा कुलसचिव डाॅ. एस.एल. वशिष्ठ किया.  डाॅ. दिवाकर ने करवाचैथ के त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस असवर पर अपने संबोधन में डाॅ. एस.एल. वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं।

इस प्रतियोगिता में कु. आशा, कु. मोनिका, कु. ज्योति, कु. आश्मिता, कु. चाँदनी व कु. अंजली ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कु. सुरूचि, वंदना कौशिक,  शिवानी जून, कु. सपना पंवार,  उषा यादव,  अन्नू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  प्रतियोगिता में डाॅ. रिचा चतुर्वेदी व डाॅ. रितु मलिक ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। इसमें कु. आश्मिता, कु. मोनिका, ज्योति व कु. आशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण प्रोफेसर पी.सी. पोपली व डाॅ. दिव्या त्यागी द्वारा किया गया ।

You cannot copy content of this page